भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच इस समय पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस T20 सीरीज के तीन मैच खत्म हो चुके हैं और फिलहाल वेस्टइंडीज 2-1 से आगे है। भारतीय टीम (Team India) को यह सीरीज जीतने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे। वहीं टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम अगले दोनों मैच यूएसए के फ्लोरिडा में खेलने वाली हैं। ऐसे में तमाम अमेरिकी भारतीय फैंस का भी उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है। बता दें कि 2024 के आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम (Team India) के ये दोनों मैच संयुक्त राज्य अमेरिका में होने जा रहा है।
यह खिलाड़ी करेगा कमाल

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम (Team India) पिछले तीन में से दो मुकाबले वेस्टइंडीज से हार चुकी थी। इन दोनों मैच में भारत की ओर से सलामी जोड़ी नहीं चल पाई थी। हालांकि तीसरे मैच में भी सलामी जोड़ी नहीं चली थी। लेकिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपना टी20 डेब्यू मैच खेला था। उनकी बैटिंग के दीवाने फैंस को इस मैच में जरूर निराशा हाथ लगी थी। लेकिन, अगले मैच में वह बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करने वाले हैं।
इसका कारण नई पिच और नया मैदान, नया देश बताया जा रहा है। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जब भी टीम इंडिया (Team India) के लिए नहीं पिच पर बल्लेबाजी करते हैं। तो उनका आत्मविश्वास दोगुना रहता है और वह लंबी पारी खेलने के भी क्षमता रखते हैं। टेस्ट सीरीज में किए डेब्यू के दौरान भी उन्होंने अपनी डेब्यू पारी में 171 रन बनाए थे। वहीं आईपीएल 2023 में भी उन्होंने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए रनों की बरसात कर डाली थी।
यशस्वी जायसवाल का बोलबाला

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में इमर्जिंग प्लेयर के तौर पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अवार्ड भी जीता था। उन्होंने पूरे सीजन में 625 रन बनाए थे, मात्र 14 मैच खेलकर 625 रन बनाने वाले 21 वर्षीय जायसवाल की हर क्रिकेट दिग्गज तारीफ़ें कर रहा है। अब भारतीय टीम (Team India) में भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को समझ लिया है और वह टीम इंडिया के लिए बड़े-बड़े हिट्स लगाने के लिए सक्षम भी हो चुके हैं। उन्होंने अभी तक खेले तीन अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 267 रन बनाए हैं, इसमें टेस्ट का शतक भी शामिल है। तीसरे टी20 मैच में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें:- कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल को दिया धोखा, टी20 में किया ऐसा कारनामा की 5 साल बड़ा गेंदबाज भी रह गया हैरान
VIDEO : टीम इंडिया को मिला जडेजा-कैफ का कॉम्बो, डेब्यू मैच में तिलक वर्मा ने सुपरमैन की तरह लपका कैच