ICC Rankings: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। बता दें कि फिलाहल टीम इंडिया कैरीबियाई टीम के साथ 5 टी20 मैचों की श्रंखला खेल रही है। पिछले सीरीज के परिणामों की अगर बात करें तो दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-0 से भारत ने अपने नाम कर लिया। वहीं 3 वनडे मैचों की श्रंखला को टीम इंडिया ने 2-1 से हथिया लिया। इस सीरीज में टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ईशान किशन और शुभमन गिल ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसका फायदा इन दोनों बल्लेबाजों को आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग (ICC Rankings) में भी हुआ है जहां इन दोनों ने लंबी छलांग लगाई है।
ईशान किशन और शुभमन गिल की आईसीसी रैंकिंग में छलांग
वेस्टइंडीज दौरा कुछ खिलाड़ियों के लिए शानदार गुजरा है उसमें ईशान किशन का नाम सबसे ऊपर है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विंडीज टीम के खिलाफ समाप्त हुई 3 वनडे सीरीज में लगातार तीन फिफ्टी जड़ी। उनके कुल 184 रन थे। वहीं शुभमन गिल ने भी आखिरी वनडे में 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली। शुभमन गिल 743 रेटिंग के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC Rankings) में पाचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं ईशान किशन 598 अंकों के साथ 36 वें पायदान पर हैं। विराट कोहली 705 अंकों के साथ 9वें पायदान पर मौजूद हैं। बता दें कि पाकिस्तान के बाबर आजम 886 रेटिंग के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC Rankings) में बल्लेबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं।
यह भी पढ़ें: सरफराज खान ने कश्मीरी लड़की से रचाई शादी, तो PM नरेंद्र मोदी से आर्टिकल 370 के लिए कहा शुक्रिया, जानिए क्यों
कुलदीप और हार्दिक को भी हुआ जबरदस्त फायदा
कुलदीप यादव के लिए वेस्टइंडीज दौरा काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने 3 वनडे मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत विश्व कप 2023 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। बाएं हाथ के इस चाइनामैन गेंदबाज ने विंडीज टीम के खिलाफ कुल 7 विकेट चटकाए थे। इसका फायदा उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC Rankings) में पहुंचा और वह गेंदबाजों की रैंकिंग में 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर भी अब 30 वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC Rankings) की ऑलराउंडर की सूची में अब हार्दिक पांड्या 11वें पायदान पर आ गए हैं।
रोहित-धवन-गिल-जायसवाल को नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं अश्विन