भारतीय टीम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 के आधार पर टीम में शामिल किया गया है। जहां टीम में दिनेश कार्तिक की 3 साल बाद वापसी हुई है, तो वहीं आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह जैसे नए चेहरे टीम में शामिल हुए है। बता दें ये टी20 सीरीज अहम मानी जा रही है क्योंकि इस साल के अंत में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इन युवा खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। आइये जानते है Harbhajan Singh ने क्या कहा?
Harbhajan Singh ने इन युवा खिलाड़ियों को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

दरअसल हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। बता दें भज्जी का मानना है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे क्रिकेटरों के पास बड़ा मौका होगा कि वे इस टूर्नामेंट के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर सकें।

इसके साथ ही हरभजन (Harbhajan Singh) ने कहा कि यह ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह के पास बेहतरीन मौका है कि वे अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंटरनेशनल लेवल पर प्रभावित करें।
वहीं इसके अलावा इस दिग्गज स्पिनर ने कहा, ‘यह इन युवाओं के पास बड़ा मौका है कि वे इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ खास करें। टीम मैनेजमेंट ने इस बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है और उनमें क्षमता है कि वे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले अच्छा प्रदर्शन करें।’
भज्जी की नजरें युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन पर है टिकी

बता दें आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खेमे से खेलते हुए तेज स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी का एक अलग नजारा पेश किया था। उन्होंने अपने घातक प्रदर्शन के दम पर पर्पल कैप अपने नाम की। वहीं उनके प्रदर्शन से Harbhajan Singh भी काफी प्रभावित है। भज्जी ने हाल ही में कहा कि उनकी नजरें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन पर टिकी होंगी। उन्होंने कहा, ‘युजवेंद्र चहल अभी अपनी लाइफ की बेस्ट फॉर्म में हैं, आईपीएल में उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 विकेट चटकाए जो इस सीजन में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट थे।’