Team India: टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत को लेकर काफी ज्यादा कॉन्फिडेंट है और कई सारे क्रिकेट दिग्गजों का भी यही दावा है कि भारतीय टीम ही इस बार इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीतने वाली है। यदि भारत वर्ल्ड कप 2023 में काफी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करती है। तो टीम इंडिया (Team India) के लिए अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी अच्छा मोमेंटम मिल जाएगा। जिसकी शुरुआत भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद ही करने वाली है।
जी हां टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर महीने में ही पांच मैचों की T20 सीरीज के साथ ही वर्ल्ड कप 2024 का आगाज कर देगी। इस सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। जहां वे आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में एक-एक सीरीज खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत भी भारत तीन मैचों की T20 सीरीज के साथ ही करने वाला है। इस सीरीज को लेकर अभी से बातें शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इस T20 सीरीज में एक बार फिर से भारत का कप्तान बदला जा सकता है।
Team India और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज

IND vs SA: आपको बताते चलें कि भारतीय टीम (Team India) और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर रविवार को डरबन के मैदान में खेला जाएगा, दूसरा मैच 12 दिसंबर मंगलवार की रात भारतीय समय अनुसार 9:30 बजे से शुरू होगा, सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच गुरुवार की देर रात 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।
अभी तक इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन, खबरों के अनुसार जल्द ही भारत के T20 टीम का ऐलान किया जाएगा। इसकी संभावित टीम को लेकर चर्चा अभी से तेज हो गई है। वहीं इस सीरीज को लेकर जानकारी दें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस दौरे का ऐलान जुलाई 2023 में ही कर दिया गया था और अब जल्द ही इसके मैच भी होने वाले हैं।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली सीरीज को लेकर बताया यह जा रहा है कि युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका भेजा जा सकता है। इसके पीछे का प्रमुख कारण उनकी हालिया फॉर्म है और एशियन गेम्स 2023 के दौरान भी टीम इंडिया (Team India) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ही हैं। साथ ही एमएस धोनी के नेतृत्व वाली टीम में वह आईपीएल भी खेला करते हैं। ऐसे में उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का खासा अनुभव भी हो सकता है।
वर्तमान समय में ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) अपनी शानदार फार्म में चल रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ इस फॉर्म का शंखनाद भी किया। वहीं उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो 4 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में उन्होंने 106 रन बनाए हैं। वहीं 11 इंटरनेशनल T20 मुकाबले में उन्होंने 212 रन भी बनाए हैं। एशिया कप में उन्हीं की कप्तानी में भारतीय टीम के गोल्ड मेडल जीतने के चांस भी बन रहे हैं।
तिलक वर्मा को भी मिलेगा मौका

भारतीय टीम के उभरते हुए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को भी एक बार फिर से इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है। बीते कुछ समय में तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है। लेकिन अपने आखिरी कुछ मुकाबलों में वह फ्लॉप रहे हैं। वहीं अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बार फिर से बीसीसीआई उन पर भरोसा दिखा सकती है।
ऐसे में उन्हें दक्षिण अफ्रीका रवाना भी कर सकते हैं, तिलक वर्मा (Tilak Varma) के क्रिकेट करियर की बात करें तो 01 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच में उन्होंने केवल पांच रन बनाए हैं। वहीं 07 इंटरनेशनल T20 मुकाबलों में उनके नाम 174 रन हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा है। आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा बढ़िया रहा है। 25 मैचों में उन्होंने 770 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम तीन अर्धशतक हैं वह T20 फॉर्मेट के लिए हाथ से इस समय फॉर्म में चल रहे हैं।
इस ऑलराउंडर को मिली जगह

यहां विचार करने वाली बात यह है कि ऑलराउंडर के तौर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को रेस्ट देकर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को चांस दिया जा सकता है। वाशिंगटन सुंदर कमाल के ऑलराउंडर हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एवरेज प्रदर्शन भी किया था। साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया जितनी तगड़ी टीम नहीं है, तो वह वहां कमाल कर सकते हैं।
वाशिंगटन सुंदर ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच में 72 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की थी। वहीं उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू भी कर रखा है। अपने चार टेस्ट मैच में उन्होंने छह विकेट लिए हैं और 265 रन भी बनाए हैं। अपने 18 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में उन्होंने 251 रन बनाए हैं तथा 16 विकेट लिए हैं। वहीं 37 इंटरनेशनल T20 मैचों में उन्होंने 29 विकेट लिए हैं और 107 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में भारत अव्वल

टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों की बात करें तो वह दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ने में सफल हो रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में सीनियर गेंदबाजों को जैसे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर आराम देकर युवा तेज गेंदबाजों के साथ अपनी टीम विदेशी धरती पर रवाना कर सकती है। इस दौरान कई युवा प्रतिभाशाली गेंदबाजों को मौका देकर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मैचों का अनुभव भी दिया जा सकता है।
इस लिस्ट के बारे में यदि हम बात करें तो वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, शिवम मावी, उमरान मलिक और आकाश मधवाल जैसे युवा तेज गेंदबाजों के लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे बीसीसीआई खोल सकती है। इन सभी खिलाड़ियों का 2023 में प्रदर्शन काफी ज्यादा बढ़िया भी रहा है और एवरेज भी रहा है। ऐसे में साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ इन्हें एक बड़ा मौका दिया जा सकता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित T20 टीम:-

ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, शिवम मावी, उमरान मलिक और आकाश मधवाल।
इसे भी पढ़ें:-