Team India'S Probable Team Of 17 Players For The Test Series Against England
Team India's probable team of 17 players for the test series against England

Team India ; टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच अगले साल के शुरुआत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज इंग्लैंड और भारत दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यह सीरीज 2025 में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के समीकरण बना बिगाड़ सकती है। यह सीरीज भारत में खेली जाएगी,इसीलिए क्रिकेट एक्सपर्ट टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा भारी बता रहे है। वहीं दूसरी तरफ बेज़बाल स्टाइल में टेस्ट क्रिकेट को नया रूप देने वाली इंग्लैंड इस बार भारत में टीम इंडिया पर छाप छोड़ेगी,इसका समर्थन भी कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट कर रहे है। हालांकि टीम इंडिया के चयनकर्ता इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की एक बेहतरीन टीम का चुनाव करना चाहेंगे। आइए देखते है,इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड क्या हो सकता है?

इंग्लैंड का भारत दौरा

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

इंग्लैंड और टीम इंडिया (IND vs ENG) ने अंतिम बार टेस्ट सीरीज 2021 के अगस्त-सितंबर महीने में खेली थी। हालांकि उस सीरीज का अंतिम मुकाबला नही हो पाया था,जिसको जुलाई 2022 में दोबारा आयोजित किया गया। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली गई और 2-2 से बराबरी पर रुकी थी। वहीं इंग्लैंड ने अंतिम बार 2021 में ही टेस्ट सीरीज भारत में खेली थी,जिसे टीम इंडिया (Team India) ने आसानी से इंग्लैंड को हरा दिया था। हालांकि इंग्लैंड की टीम ने पिछले साल से टेस्ट क्रिकेट खेलने की अपनी शैली को पूरी तरह से बदल लिया है,इस बार इंग्लैंड की टीम भारत में भारत को परेशान कर सकती है। इंग्लैंड की टीम भारत में 25 जनवरी से 29 जनवरी को पहला टेस्ट,2-6 फरवरी तक दूसरा टेस्ट,15-19 फरवरी तक तीसरा टेस्ट,23-27 फरवरी तक चौथा टेस्ट,7-11 मार्च तक पाँचवा टेस्ट मैच खेलेगी।

ऋषभ पंत को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जो कर दुर्घटना में घायल होने के बाद से ही टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे है,वह लगभग फिट हो चुके है। वह इन दिनों अपनी फिटनेस पर काम कर रहे है,वह पूरी तरह से फिट होकर टीम इंडिया में जल्द ही वापसी करना चाहते है। वैसे ऋषभ पंत का टी20 और ओडीआई में उतना बेहतर प्रदर्शन नही रहा है लेकिन टेस्ट में ऋषभ पंत धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते है। टेस्ट की टीम का अगला कप्तान ऋषभ पंत को बनाया जा सकता है,क्योंकि ऐसी खबर भी सामने आई थी की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से ही टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की टेस्ट में कप्तानी को छोड़ना चाहते थे।

कोई विकल्प न होने के कारण बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया। हालांकि ऋषभ पंत के वापसी के बाद टीम प्रबंधन के पास ऋषभ पंत के रूप में उनके पास एक विकल्प होगा,ऐसे में ऋषभ पंत को टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच की सीरीज से टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाया जा सकता है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जून 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की अगुवाई भी कर चुके है।

यह भी पढ़े,,“निकल यहां से BH#@%”, रोहित शर्मा ने चीते सी फुर्ती से कैच लेकर खोया आपा, पवेलियन लौटते हुए नेपाली कप्तान को दी गाली

इंग्लैंड के खिलाफ कुछ इस तरह हो सकती है टीम इंडिया

Team India
Team India

इंग्लैंड और टीम इंडिया (IND vs ENG) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में 3 आईपीएल स्टार्स को मौका मिल सकता है,जिनमे यशस्वी जायसवाल,शुभमन गिल और ईशान किशन शामिल है। इसके अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शामिल रहे टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की इस बार के घरेलू टेस्ट सीरीज की टीम से छुट्टी हो सकती है। साथ ही ऋषभ पंत के वापसी के साथ ही केएस भारत की भी टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड से छुट्टी हो सकती है। वहीं दिग्गज स्पिनर आर अश्विन की भी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज से छुट्टी हो सकती है। आर अश्विन अब टेस्ट में उतना प्रभावी नजर नही आते है,जितना वह पहले हुआ करते थे,भविष्य को देखते हुए टीम इंडिया में उनके जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। जो अपने आखिरी टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच पाने के बाद उनका चयन अब तक टीम इंडिया के टेस्ट टीम के प्लेइंग इलेवन में नही किया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

Team India
Team India

रोहित शर्मा,यशस्वी जायसवाल,शुभमन गिल,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,ऋषभ पंत (कप्तान),केएल राहुल,हार्दिक पंड्या,ईशान किशन,रविंद्र जडेजा,अक्षर पटेल,कुलदीप यादव,शार्दूल ठाकुर,मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा

यह भी पढ़े,,VIDEO: 12 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके.., 140 किलो के वजनी खिलाड़ी ने CPL 2023 में ढाया कहर, महज 45 गेंदों में ठोका शतक