Team India: सबको पता है कि वर्ल्ड कप 2023 मैं टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम के विरुद्ध चेन्नई में 8 अक्टूबर को खेलेगी। लेकिन ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है शायद कि 11 अक्टूबर को टीम इंडिया (Team India) अफगानिस्तान के क्रिकेट टीम के खिलाफ दिल्ली के मैदान में वर्ल्ड कप का मैच खेलने वाली है। उस मैच की हाइप भी लगभग हर बड़े मैच के जितनी ही है। भारतीय टीम उसे मैच में भी अपनी पूरी स्ट्रैंथ के साथ लड़ेगी, क्योंकि यह वर्ल्ड कप का शुरुआती चरण है।
इसी के साथ-साथ टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान के बीच की एक सीरीज का भी ऐलान हुआ है। भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली यह सीरीज T20 फॉर्मेट में होगी। लेकिन, इस सीरीज से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर निकलना है। जहां आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) एक-एक सीरीज खेलने वाली है। इन सब के बाद ही अफगानिस्तान की टीम का भारत अपने ही देश में स्वागत करने वाली है।
भारत और अफगानिस्तान के बीच T20 सीरीज

आपको बताते चलें कि भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) की टीमों के बीच होने वाली T20 सीरीज की तारीख हाल ही में तय की गई है। बीते कुछ समय से ही इस सीरीज को लेकर चर्चा तेज थी। शुरू में यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के बाद होने वाली थी। लेकिन अब इसे जनवरी 2024 में ही फिक्स कर दिया गया है। जिसको लेकर दोनों टीमों में उत्सुकता एक बराबर है।
टीम इंडिया (Team India) की बात करें तो यह सीरीज T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिहाज से भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। मेजबान भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज का पहला T20 मैच पंजाब के मोहाली के स्टेडियम में खेलना है, इसके बाद दूसरा T20 मुकाबला मध्य प्रदेश के इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा, तीसरा और सीरीज का अंतिम मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होने वाला है।
रोहित शर्मा रहेंगे Team India के कप्तान
यहां विचार करने वाली बात यह है कि साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप हारने के बाद सीनियर खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा को भारत की T20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर दी गई थी। लेकिन, जैसा ही 2024 का T20 वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है, ऐसे में रोहित शर्मा को एक बार फिर से टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
बताओ और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारत की T20 टीम ने पूरी दुनिया पर राज भी किया है। उन्हीं की कप्तानी में 2022 के T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाई थी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वह मैच भारत को हारना पड़ा। लेकिन, अब एक बार फिर से उन्हें वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कप्तानी दी जा सकती है।
रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 52 टेस्ट मैचों में 3677 रन बनाए हैं। इस दौरान 10 शतक भी जड़े हैं। वहीं 251 वनडे मुकाबले में उन्होंने 10112 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके नाम 30 शतक और तीन दोहरा शतक भी है। वहीं T20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें। तो उन्होंने 148 मुकाबलों में 3853 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक भी देखने को मिले हैं।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

रोहित शर्मा के टीम इंडिया (Team India) में आने से बतौर सलामी बल्लेबाज निश्चित रूप से रोहित शर्मा ही ओपन करने वाले हैं। ऐसे में मिडिल ऑर्डर को लेकर चिंताएं बढ़ जाती हैं। लेकिन, अफगानिस्तान के खिलाफ युवा टीम को चयनकर्ता ज्यादा मौका देना चाहेंगे। जिसमें रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है। दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले लंबे समय से काफी ज्यादा प्रभावशाली क्रिकेट प्रदर्शन किया है।
टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू कर चुके रिंकू सिंह और तिलक वर्मा का रिकॉर्ड अब तक क्लीन है। तिलक वर्मा ने जहां अपने 07 T20 मैचों में 174 रन बनाए हैं। तो वहीं रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें रहेगी। इनके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में राहुल त्रिपाठी को भी मौका दिया जा सकता है।
रवि बिश्नोई को मिलेगा एक ओर चांस

राजस्थान के रवि बिश्नोई भी एक शानदार स्पिनर उन्होंने अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए कई बड़े मुकाबलों में भी भाग लिया है और खुद के कौशल को साबित भी किया है। जैसा कि कुलदीप यादव यदि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर होते हैं, तो स्पिन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) पर ही आ जाती है और वह इसे बखूबी संभावना भी जानते हैं।
वहीं अब तक 13 इंटरनेशनल T20 मैचों में रवि बिश्नोई का नाम 20 विकेट हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 16 रन देखकर चार विकेट लेना रहा। रवि बिश्नोई T20 में केवल 07 की इकोनॉमी से रन देते हैं। यही उनकी प्रतिभा पर चार चांद लगाने का काम करता है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई T20 सीरीज में भी रवि बिश्नोई को मौका दिया गया था। हालांकि वह वहां कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें एक आखरी मौका भी दिया जा सकता है।
तेज गेंदबाजों पर होगी जिम्मेदारी

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले तीनों T20 मैच बैटिंग पिचों पर खेले जाएंगे। जहां स्पिन गेंदबाजों को काफी कम मदद मिलती है। ऐसे में तेज गेंदबाजों के पास अपने आप को साबित करने का काफी अहम मौका हो सकता है। जिसके लिए टीम में युवा गेंदबाजों को भी चुना जाएगा। वहीं वर्ल्ड कप और साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद कुछ सीनियर तेज गेंदबाज जैसे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है।
इस लिस्ट में अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल हो सकता है। यह सभी खिलाड़ी आईपीएल के समय से ही खुद की बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन लगातार करते आ रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनके लिए काफी बड़ा मौका भी साबित हो सकता है। वहीं यदि इस सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन कर लिया, तो शायद आने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी किसी प्लेयर का नाम चुना जा सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में भारत की संभावित टीम:-

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी और उमरान मलिक।
इसे भी पढ़ें:-
भारत-पाकिस्तान फैंस के लिए खुशखबरी, वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमों के बीच होगी गांधी-जिन्ना सीरीज!