Team India: आने वाले समय में क्रिकेट का रोमांच काफी ज्यादा बढ़ने वाला है। दरअसल अब से कुछ ही महीने बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करने वाले हैं। 1 जून को इसका आगाज होने वाला है। पहली बार होगा जब इस टूर्नामेंट में एक साथ कुल 20 टीमें शिरकत करेंगी व खिताब के लिए प्रतियोगिता करेंगी। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो उनके पास आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का सुनहरा मौका है। गौरतलब है कि वह 2013 के बाद एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। इसी बीच आगामी विश्व कप के लिए उनकी टीम का खुलासा कर दिया गया है।
आईसीसी ट्रॉफी जीतने का होगा Team India के पास मौका
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर सभी टीमों ने अभी से अपनी कमर कस ली है। पहली बारी अमेरिकी किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। वहीं इतिहास में पहली बार एक साथ 20 टीमें किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। बता दें कि सभी टीमों को 4 के ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया (Team India) ए ग्रुप में हैं जिसमें पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा मौजूद है। भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास सालों बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास, ये 26 साल का खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान, जड़ चुका है 2271 रन
टी20 वर्ल्ड कप के लिए Team India का हुआ खुलासा
टीम इंडिया (Team India) जब टी20 विश्व कप 2024 खेलने उतरेगी, तो उनके इरादे आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने की कसक पूरी करने के होंगे। इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम में अधिकतर वही खिलाड़ी खेलेंगे जिनका अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए चयन हुआ है। वहीं उनके अतिरिक्त जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी व मोहम्मद सिराज को शामिल किया जाने की संभावना है। रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया की कमान होगी। वहीं बुमराह टीम के उपकप्तान हो सकते हैं। वहीं शुभमन गिल, केएल राहुल व हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर किया जा सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
IPL 2024 में आखिरी बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे रोहित शर्मा, अगले सीजन इस टीम के बनेंगे कप्तान