Team India Reached Wtc Final
WTC final

WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जहां भारत को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत की महज तीसरी हार है और इससे अंक तालिका में उनकी स्थिति को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन न्यूजीलैंड को काफी फायदा हुआ है।

WTC Final: न्यूजीलैंड को हुआ फायदा

New Zealand
New Zealand

भारतीय सरजमीं पर 36 वर्षों के बाद टेस्ट सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में काफी फायदा हुआ है। वे इंग्लैंड को पछाड़ कर पांचवें से चौथे पायदान पर आ गए हैं। अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में यह उनकी चौथी जीत है, जिससे उनका अंक प्रतिशत 44.44 है। कीवियों से आगे केवल श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और भारत है।

यह भी पढ़ेंविकेट ना मिलने पर गुस्से से लाल पीले हुए DSP मोहम्मद सिराज, LIVE मैच में डेवोन कॉनवे को कहने लगे भला-बुरा

फाइनल में पहुंचना तय

Team India
Team India

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ इस हार से अंक प्रतिशत में गिरावट झेलनी पड़ी है। उनके खाते में 68.06 प्रतिशत अंक हैं। रोहित एंड कम्पनी ने इस चक्र में अब तक खेले कुल 12 टेस्ट मैचों में से 8 जीते हैं, जबकि 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है। भारत को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2 एवं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में उनका फाइनल (WTC Final) में पहुंचना लगभग तय नजर आ रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए बढ़ी मुश्किलें

Australia
Australia

ऑस्ट्रेलिया फ़िलहाल 62.50 अंक प्रतिशत के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। मगर न्यूजीलैंड के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वे भी फाइनल (WTC Final) में पहुँचने के दावेदार है। ब्लैककैप्स को भारत के बाद न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ भी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

यह भी पढ़ें: ‘आज ही निपटा दीजिए…..’ मौत के खौफ से भावुक हुए सलमान खान के पिता, लाइव टीवी पर आया आंसुओं का सैलाब

"