Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत को अपनी आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से उन्ही के घर पर खेलनी है। फाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह श्रृंखला बेहद महत्वपूर्ण है। इसके बाद उन्हें डब्ल्यूटीसी के अगले चक्र में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका समेत कई टीमों के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। हालांकि, इसमें सबसे खास श्रीलंका दौरा रहने वाला है।
खेली जाएंगे 2 मुकाबले
भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2021/22 में खेली गयी थी, जिसे भारत ने अपने नाम किया था। इतना ही नहीं श्रीलंका ने पिछले 16 वर्षों से भारत के विरुद्ध कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है। ऐसे में रोहित एंड कम्पनी इस रिकॉर्ड को बरकार रखने के लिए अपने बेस्ट खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। यह श्रृंखला श्रीलंकाई सरजमीं पर अगस्त 2026 में खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुए केएल राहुल, संजू सैमसन का चेला करेगा रिप्लेस, खेल चुका है 3 मुकाबले
बेस्ट खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज को भले ही अभी काफी समय शेष है। मगर भारत की कोर स्क्वाड लगभग ऐसी ही रहने की संभावना है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की जगह टीम इंडिया में पक्की है। हालांकि, किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर हालात अलग हो सकते हैं। वहीं, रोहित शर्मा के स्थान पर दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत के नए कप्तान की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।
युवा भी मचाएंगे धमाल
हाल के समय में टेस्ट प्रारूप में धमाल मचाने वाले कई युवा खिलाड़ी भी भारतीय खेमे में बरकरार रह सकते हैं। नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और सरफराज खान को चयनकर्ता श्रीलंका दौरे पर जरूर आजमाना चाहेंगे। मोहम्मद शमी, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर, जो फ़िलहाल एक्शन से दूर हैं, उनकी भी टीम इंडिया में वापसी की संभावना नजर आ रही है।
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की संभावित स्क्वाड:
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।