Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) को अगस्त में प्रस्तावित बांग्लादेश दौरे को लेकर बड़ा झटका सामने आया है। खबरों की मानें तो Team India ने बांग्लादेश जाने से इनकार कर दिया है, जिसके कारण अब यह पूरा दौरा रद्द कर दिया गया है। टीम इंडिया को बांग्लादेश में 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी थी, लेकिन अब यह दौरा खटाई में पड़ गया है। टीम इंडिया (Team India) के इस फैसले के चलते दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले कुल 8 मुकाबले रद्द हो गए हैं।

Team India ने किया बांग्लादेश जाने से इनकार!

Team India

बांग्लादेश दौरे पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, और इसका कारण टीम इंडिया (Team India) के बांग्लादेश जाने से इनकार नहीं करना है, बल्कि बीसीसीआई को अभी तक भारत सरकार से इस दौरे की आधिकारिक मंजूरी नहीं मिली थी।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के बीच हाल के समय में बिगड़ते राजनीतिक संबंधों की वजह से सरकार की तरफ से सतर्कता बरती जा रही थी। यही कारण रहा कि बीसीसीआई इस दौरे को लेकर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं ले पाया।

यह भी पढे़ं-बस बनी बेडरूम! हाईवे पर ही सेक्स करने लगा अश्लील कपल, वीडियो आया सामने

बीसीबी ने मीडिया राइट्स की बिक्री भी रोकी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस सीरीज़ को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए अपने मीडिया अधिकारों की बिक्री की प्रक्रिया रोक दी। बीसीबी के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि “भारत के साथ सीरीज़ की तारीख अभी तय नहीं हुई है।”

अधिकारी ने आगे कहा कि बीसीसीआई (BCCI) ने कहा है कि अगस्त में दौरा संभव नहीं लग रहा। इसका पहला संकेत तब मिला जब बीसीबी ने भारत सीरीज के लिए अपने प्रसारण अधिकारों का टेंडर वापस ले लिया।

आठ मैचों की सीरीज़ स्थगित, एक हफ्ते में होगा अंतिम फैसला

अब तक आधिकारिक रूप से बीसीसीआई या बीसीबी ने दौरे के रद्द होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरे को स्थगित कर दिया गया है। ब्रॉडकास्टर्स ने भी कहा है कि उन्हें भारत-बांग्लादेश सीरीज को लेकर कुछ नहीं बताया गया है।

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि अगले एक सप्ताह में इस पर अंतिम निर्णय आ सकता है। यदि यह स्थगन स्थायी रूप लेता है तो कुल 8 मैच रद्द माने जाएंगे। इससे दोनों बोर्ड को न सिर्फ खेल कैलेंडर बल्कि ब्रॉडकास्टिंग और व्यावसायिक समझौतों में फेरबदल करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें-एजबेस्टन टेस्ट के बीच बोर्ड का शर्मनाक फैसला, क्रिकेट को कलंकित करने वाले खिलाड़ी को बनाया नया कोच

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...