Return In 16-Man Odi Squad For England Tour
Team India

Team India: टीम इंडिया पिछले लम्बे समय से रेड बॉल सीरीज खेल रही है। पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरा। मगर इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। खासतौर पर यह वनडे श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह भारत की एकमात्र एकदिवसीय सीरीज होगी। ऐसे में रोहित – विराट समेत सभी दिग्गज इंग्लैंड के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं।

फरवरी में खेले जाएंगे मुकाबले

Team India T20
Team India

इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से शुरू हो जाएगा। पहले दोनों देशों के बीच 5 मैचों टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। इसके बाद 6 फरवरी से बहुप्रतीक्षित वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी हिस्सा लेंगे। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल समेत कई अन्य सीनियर खिलाड़ी काफी समय के बाद एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: पृथ्वी – रहाणे समेत इन 5 खिलाड़ियों ने किया सन्यांस का ऐलान, मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार

युवाओं को भी मिलेगा मौका

Team India T20
Team India

सीनियर खिलाड़ी के अलावा कई सारे युवा खिलाड़ी भी इस श्रृंखला का हिस्सा बन सकते हैं। रिंकू सिंह और रियान पराग वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। मगर अब तक इन्हे पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। ऐसे में इनके पास इंग्लैंड के खिलाफ खुद को साबित कर चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वाड में जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा। इतना ही नहीं हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम (Team India) में जगह मिलने की संभावना नजर आ रही है। आइये आपको बताते है कि भारत की स्क्वाड स्क्वाड कैसी हो सकती है –

ODI सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India Odi
Team India Odi

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत कप्तान, रिंकू-मयंक को मिला डेब्यू, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

"