Team India : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है जहां 19 फरवरी से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है,
लेकिन देखा जाए तो इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी चोट से टीम इंडिया को जोरदार झटका दिया है.
Team India: चोटिल हुए ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी भली-भांति जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ जब भी कोई मैच होता है तो यह कितना ज्यादा रोमांचक और महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी का चोटिल हो जाना मैनेजमेंट के लिए खतरे की घंटी हो सकता है. दरअसल चोटिल होने के कारण ऋषभ पंत प्रेक्टिस नहीं कर रहे हैं.
रविवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके घुटने पर चोट लग गई थी. दरअसल पंत ने हार्दिक पांड्या की एक गेंद को खेलने का प्रयास किया जो कि उनके घुटने पर जा लगी. उसके बाद वह दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिर गए.
ये खिलाड़ी है कोच का फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर
मौजूदा समय में देखा जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) के फाइनल स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए ऋषभ पंत के अलावा दूसरा विकल्प केएल राहुल है जो गौतम गंभीर के काफी फेवरेट माने जाते हैं और गंभीर ने इस खिलाड़ी को फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बताया है.
ऐसे में माना जा रहा है कि ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद केएल राहुल का रास्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा. आपको बता दे कि इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में केएल राहुल ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है, उसके बाद कोच गौतम गंभीर उन्हे प्लेइंग 11 में मौका देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.