Team India Rohit-Sharma-Ke-In-3-Match-Winner-Khiladiyo-Ko-Ignore-Kar-Rhe-Shubman-Gill

Team India: भारतीय क्रिकेट में कप्तान बदलने के साथ ही रणनीतियां भी बदल जाती है। कुछ ऐसा ही इस वक्त टीम इंडिया (Team India) में देखने को मिल रहा बज। जब टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी, तब उन्होंने कई खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताया, और वही भरोसेमंद खिलाड़ी टीम को मुश्किल हालात से निकलते रहे।

लेकिन अब भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों है ऐसे में वहीं तीन खिलाड़ी धीरे- धीरे टीम की योजनाओं से गायब होते नजर आ रहे है। तो आइए जानते है कौन है वो तीन खिलाड़ी…..

Team India: गिल की कप्तानी में इग्नोर हो रहे ये 3 मैच विनर प्लेयर

Team India
Team India

1. कुलदीप यादव

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का है, कुलदीप यादव वो गेंदबाज हैं, जिन पर रोहित शर्मा ने हमेशा भरोसा जताया। वर्ल्ड कप 2023, एशिया कप 2023 और टेस्ट सीरीज में उन्होंने कई बार विपक्षी टीमों को अकेले दम पर ढेर किया।

रोहित का कहना था कि “कुलदीप मैच विनर हैं, बस उन्हें बैक करने की जरूरत है।” और उन्होंने यह बात साबित भी की। लेकिन अब शुभमन गिल की कप्तानी में कुलदीप को टीम से बाहर बैठना पड़ रहा है। युवा स्पिनर्स को मौका देने की नीति के चलते, कुलदीप का अनुभव और फॉर्म दोनों बेकार जा रहे हैं। कई क्रिकेट जानकारों का मानना है कि कुलदीप जैसे स्पिनर का टीम (Team India) से बाहर होना भविष्य की रणनीति के लिए जोखिम भरा कदम हो सकता है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले ये 5 खिलाड़ी होगे रिलीज, लिस्ट में 11 करोड़ी खिलाड़ी भी है शामिल

2. अर्शदीप सिंह

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का है, रोहित शर्मा की कप्तानी में अर्शदीप सिंह भारत के प्रमुख डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट बन गए थे। उनकी यॉर्कर, स्लोअर बॉल और बाएं हाथ से मिलने वाला एंगल कई बल्लेबाजों के लिए परेशानी का कारण था। 2023 एशिया कप और वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने लगातार विकेट चटकाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। कप्तान शुभमन गिल की प्राथमिकता युवा तेज गेंदबाजों को मौका देने की है। हाल के कुछ मैचों में अर्शदीप को लगातार प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि टीम मैनेजमेंट अर्शदीप को लिमिटेड ओवर्स के बजाय रोटेशन पॉलिसी के तहत इस्तेमाल कर रहा है, जिससे उनका आत्मविश्वास प्रभावित हो सकता है।

3. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट के सबसे अनुभवी और प्रभावशाली तेज गेंदबाजों में से एक हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्होंने कई बार भारत (Team India) को मैच जिताया — खासकर वर्ल्ड कप 2023 में उनका प्रदर्शन अविश्वसनीय था, जब उन्होंने सेमीफाइनल में 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

लेकिन अब शमी फिटनेस और उम्र के कारण टीम में जगह के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया तेज गेंदबाजी यूनिट में नई ऊर्जा लाना चाहती है, और इसी वजह से शमी को आराम देने के नाम पर लगातार बाहर रखा जा रहा है। पर सच यह है कि बड़े टूर्नामेंट में उनका अनुभव टीम के लिए किसी वरदान से कम नहीं।

शुभमन गिल एक युवा कप्तान हैं, और वे भविष्य को ध्यान में रखकर टीम बना रहे हैं। उनका फोकस अगले चार-पांच सालों में खेलने वाले खिलाड़ियों पर है, ताकि टीम में नई ऊर्जा और फिटनेस दोनों बनी रहें।

हालांकि, क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अनुभव और युवा जोश का संतुलन ही किसी टीम को जीत की राह पर रख सकता है। अगर टीम इंडिया ने शमी, कुलदीप और अर्शदीप जैसे मैच विनर्स को लंबे समय तक इग्नोर किया, तो बड़े टूर्नामेंटों में उनकी कमी साफ झलक सकती है।

यह भी पढ़ें: मोहब्बत में घायल हुए ये 4 भारतीय खिलाड़ी, उन्हीं की पत्नी ने किया जख्मी 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...