क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां बल्लेबाजों का हमेशा से ही बोलबाला रहता है। क्रिकेट इतिहास में एक से एक विस्फोटक खिलाड़ी आए, जिन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से रनों और शतकों की बरसात कर दी, वहीं समय के साथ-साथ टीम इंडिया में लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है, जिससे जल्द ही कप्तान Rohit Sharma को केएल राहुल से भी खतरनाक ओपनिंग पार्टनर मिल सकता है।
दरअसल केएल राहुल हमेशा से ही फिटनेस और फॉर्म को लेकर जूझते रहे हैं, ऐसे में Rohit Sharma को ऐसे ओपनिंग पार्टनर की तलाश है, जो उनसे भी बेहद खतरनाक हो। आइये जानते है उन 3 धाकड़ खिलाड़ी के बारे में।
पृथ्वी शॉ
इस लिस्ट में पहले नंबर पर है टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बॉलर्स को हैरान कर रखा है। दरअसल केएल राहुल के फॉर्म में नहीं होने की वजह से कप्तान रोहित को ओपनिंग पार्टनर की तलाश है, ऐसे में पृथ्वी शॉ का बल्ला इन दिनों रनों की खूब बरसात कर रहा है। इसके साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम में पृथ्वी शॉ ओपनर के तौर पर मजबूत दावेदारहै, जो Rohit Sharma की जगह को भी भर सकते हैं।
अक्सर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में पृथ्वी को मौका मिलता रहा है और उस समय वे अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचते है। वहीं पृथ्वी शॉ को सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बिनेशन माना जाता है, जिनके पास एक से बढ़कर एक शॉट्स मौजूद हैं। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि पृथ्वी शॉ आने वाले दिनों में केएल राहुल का पत्ता काटकर टीम इंडिया के परमानेंट ओपनर बन सकते हैं।
ईशान किशन
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशान (Ishan Kishan) का नाम, जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी नाम कमाया हैं। इनकी खतरनाक बल्लेबाजी देख कर बड़े से बड़े गेंदबाज खऔफ में चले जाते है। इन्हें बस मौके की तलाश होती है और ये क्रीज पर आते ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते है।
बता दें ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, ऐसे में ओपनिंग में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को देखते हुए रोहित शर्मा उन्हें ओपनिंग में मौका दे सकते है। इसके साथ ही उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी देख ऐसा कहा जा रहा है कि वे Rohit Sharma से भी खतरनाक बल्लेबाजी करते है। वहीं आईपीएल 2021 में इस खिलाड़ी ने शानदार खेल का नमूना पेश किया था।
ऋषभ पंत
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम, जिनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ जाती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि जिस तरह से Rohit Sharma को मिडिल ऑर्डर बलेलबाज से ओपनर बनाया गया, ठीक उसी तरह से ऋषभ पंत को भी टीम इंडिया का ओपनर बनाया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो इसमें टीम इंडिया को काफी फायदा मिल सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि पंत ओपनिंग में ही गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन सकते है। वहीं लंबे समय तक ओपनिंग करते हुए क्रीज पर तूफान मचा सकते हैं।