Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 मिला जुला रहा। भले ही बीते साल टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी, लेकिन कई बार भारतीय टीम को शर्मनाक हार का भी सामना करना पड़ा है। अब साल 2025 भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाला है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया (Team India) को इस साल पांच बड़ी टीमों के साथ 9 टेस्ट, 12 वनडे और 18 टी20 मुक़ाबले खेलने है। इसी कड़ी में आइए जानते है टीम इंडिया का साल 2025 का पूरा शेड्यूल-
इन 5 खतरनाक टीमों से होगी भिड़ंत
आपको बता दें, भारतीय टीम को साल 2025 में 5 खतरनाक टीमों के खिलाफ सीरीज खेलनी हैं। जिनमें इंग्लैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी खतरनाक टीमों के नाम शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 में अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का सामना करना है। वहीं विदेशी दौरे के रूप में टीम इंडिया को इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।
यह भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने चुने भारतीय क्रिकेट इतिहास के टॉप तीन बल्लेबाज़, रोहित शर्मा और धोनी को लिस्ट से किया बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेगी Team India
आपको बता दें, साल 2025 में फरवरी महीने में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया (Team India) को कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भाग लेना है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में 12 साल बाद खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने अपना आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का ख़िताब साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जिता था। आईसीसी टूर्नामेंट को हटा दें तो साल 2025 में टीम इंडिया को 9 टेस्ट, 12 ODI और 18 टी20 खेलती नजर आएगी।
साल 2025 में Team India का पूरा शेड्यूल
जनवरी- फरवरी 2025 – टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड – 3 वनडे, 5 टी20
फरवरी- मार्च 2025 – चैंपियंस ट्रॉफी 2025
जून-अगस्त 2025 – इंग्लैंड बनाम टीम इंडिया – 5 टेस्ट
अगस्त 2025 – बांग्लादेश बनाम टीम इंडिया – 3 वनडे, 3 टी20
अक्टूबर 2025- टीम इंडिया बनाम वेस्टइंडीज – 2 टेस्ट
अक्टूबर-नवंबर 2025 – ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया – 3 वनडे, 5 टी20
नवंबर-दिसंबर 2025 – टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – 2 टेस्ट, 3 वनडे, 5 टी20
यह भी पढ़ें: नए साल पर बड़ा झटका, टीम इंडिया को अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा, इस तारीख को हो सकता है संन्यास का ऐलान