Team India: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया और वे लीग स्टेज से ही बाहर हो गए। मगर नीली जर्सी वाली टीम इस बुरे सपने को बुला चुकी है। उन्होंने न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को हाल ही में वनडे सीरीज में पटखनी दी और अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ श्रृंखला खेलनी है। मगर इसी बीच भारत की महिला ब्रिगेड (Team India) के एक कारनामे ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है।
एक दिन में जड़ दिए 525 रन
वीमेंस टीमें रेड बॉल क्रिकेट ज्यादा नहीं खेलती हैं। मगर हाल के समय में इनकी संख्या में तेजी देखी गई। भारतीय महिला क्रिकेट ने जून – जुलाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, जिसे उन्होंने 10 विकेट से आसानी से अपने नाम किया। इस मुकाबले में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने एक दिन में 525 रन जड़ते हुए सभी को हैरान कर दिया था। आइये आपको इस मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।
यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा के फेयरवेल मैच की हुई घोषणा, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे अपना अंतिम मैच
बल्लेबाजों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 292 रन की विशाल साझेदारी की। शेफाली ने 197 गेंदों पर 23 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 205 रन बनाए, जबकि स्मृति के बल्ले से 161 बॉल में 27 चौकों और 1 छक्के के साथ 149 रन निकले।
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स, कप्तान हरमनप्रीत कौर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जेमिमा ने 94 गेंदों पर 55 रन, कप्तान हरमनप्रीत ने 115 गेंदों में 69 रन, तो वहीं ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ अंदाज में 90 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली। इस तरह भारत (Team India) ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 525 रन बना लिए और दूसरे दिन 603/6 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।
ढेर हुई दक्षिण अफ्रीका
भारत (Team India) की शानदार बल्लेबाजी के जवाब में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उनकी पहली पारी महज 266 रन पर ढेर हो गई। जिसके बाद भारत ने फॉलो ऑन देने का फैसला लिया। मगर इस बार भी प्रोटियाज टीम केवल 373 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऐसे में भारत ने बिना विकेट खोए 37 रन बना लिए और 10 विकेट से आसानी से जीत हासिल कर ली।
यह भी पढ़ें: 10 साल की हिन्दू लड़की के साथ हुई दरिंदगी, पहले किया किडनैप, फिर अधेड़ उम्र के शख्स से करवाया निकाह