Team India Selected For Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Champions Trophy: हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने एससीओ समिट में हिस्सा लिया। इस दौरे के साथ ही अगले साल फरवरी – मार्च में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया का पाकिस्तान जाना तय नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री की इस मामले में बातचीत भी हुई। ऐसे में बीसीसीआई ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इन 15 खिलाड़ियों को मौका

Team India
Team India

मीडिया रिपोर्ट्स में किए जा रहे दावों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान जाने के लिए संभावित 15 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए हैं, जिनमें अधिकतर खिलाडी वही हैं, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। ऐसे में आइये जानते हैं कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड कैसा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: RCB और दिल्ली की रिटेंशन लिस्ट आई सामने! कैमरून ग्रीन और डेविड वॉर्नर समेत कई खिलाड़ी हुए रातों रात बरोजगार

कई दिग्गजों की हुई वापसी

Team India
Team India

भारत ने अपनी अंतिम वनडे श्रृंखला अगस्त की शुरुआत में श्रीलंका दौरे पर खेली थी। वहीं, उन्हें अपनी अगली एकदिवसीय सीरीज अगले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेलनी है। ऐसे में अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति को स्क्वाड का चयन पुराने प्रदर्शन के आधार पर करना होगा। यही वजह है कि श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं।

भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: LSG ने केएल राहुल को किया रिलीज! IPL 2025 में RCB नहीं, इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

"