Team India Selection For T20 World Cup 2026
Team India

Team India: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया था। मगर इसके बाद भारतीय फैंस को जोरदार झटका भी लगा। कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया।

ऐसे में अब अगले टी20 वर्ल्ड कप में युवा खिलाड़ियों के ऊपर जिम्मेदारी होगी। आइये आपको बताते हैं कि भारतीय स्क्वाड कैसी हो सकती है –

सूर्या करेंगे अगुवाई

Team India
Team India

रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद विष्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 प्रारूप में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया। सूर्या की अगुवाई में भारत का प्रदर्शन काफी दमदार रहा है और उन्होंने अब तक एक भी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं गंवाई है। ऐसे में पूरी संभावना है कि वे टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी नीली जर्सी वाली टीम की अगुवाई करेंगे।

ईशान और पृथ्वी की होगी वापसी

ईशान किशन और पृथ्वी शॉ पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। ईशान ने आखिरी बार नवंबर 2023 में भारत के लिए टी20 श्रृंखला खेली थी। वहीं, शॉ ने अपना एकमात्र टी20 इंटरनेशनल श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था। दोनों ही युवा खिलाड़ियों ने अपने समय में काफी धमाकेदार पारियां खेली थी और हर कोई इनकी क्षमता से वाकिफ है। ऐसे में पूरी संभावना है कि अगर ये डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाते हैं, तो इनको आसानी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 की स्क्वाड में शामिल कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली का कैच छोड़ने पर नसीम शाह पर बिगड़े हारिस रऊफ, खुलेआम दे डाली मां-बहन की गाली

इन खिलाड़ियों को भी मौका

ईशान और पृथ्वी के अलावा अन्य कई युवा खिलाड़ियों को भी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा। रिंकू सिंह, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुन्दर स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम को संतुलन देते हुए दिखाई देंगे। आइये भारत की पूरी संभावित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही BCCI लेगी बड़ा एक्शन, इन 6 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से करेंगी बाहर!