Team-India-Shoaib-Akhtars-Career-Is-Over-The-Fast-Bowler-Got-Injured-Again-Before-His-Comeback

Team India: टीम इंडिया (Team India) में एक से बढ़कर एक धुरंधर गेंदबाज मौजूद है, जो अपनी शानदार गेंदबाजी से पलक झपकते ही मैच का रूख बदलने की काबिलियत रख सकते हैं. आज हम टीम इंडिया के ऐसे ही रफ्तार के एक सौदागर की बात कर रहे हैं जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी गेंदबाजी के कारण काफी चर्चा में रहे.

उन्हें शोएब अख्तर के विश्व की सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को सबसे बड़ा खतरा माना जाने लगा लेकिन देखा जाए तो अब ये खिलाड़ी कही गुमनाम गलियों में गुम हो गया है जिसका करियर पूरी तरह दांव पर लगा है.

खत्म हुआ भारत के शोएब अख्तर का करियर

Team India

हम यहां टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बाथ कर रहे हैं वह कोई और नहीं उमरान मालिक है जिनकी तुलना कभी शोएब अख्तर के साथ की जाती थी. माना जा रहा था कि वह शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जहां आईपीएल में अपनी गेंदबाजी रफ्तार से सुर्खियां बटोरने वाले इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में जगह तो बनाई लेकिन अपने इस जगह को बरकरार नहीं रख पाए. यही वजह है कि इस खिलाड़ी का करियर जितनी तेजी से शुरू हुआ, उतनी ही तेजी से समाप्त भी हो गया.

वापस फिर चोटिल हुए उमरान मलिक

Team India

स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक से काफी अच्छी उम्मीद की गई थी लेकिन यह बदकिस्मती है कि जम्मू एक्सप्रेस के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली उमरान मलिक अब तक उम्मीद पर खड़े नहीं उतर पाए हैं. आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शामिल हुए उमरान मालिक से उम्मीद थी कि वह एक नई पारी नई रफ्तार के साथ शुरू करेंगे लेकिन इस सीजन से पहले ही चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा. उमरान मलिक को लगी चोट के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने दूसरे खिलाड़ी को शामिल किया है.

ऐसा रहा करियर

2021 से 2024 तक उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 26 मैच में 29 विकेट लिए हैं. उसके बावजूद भी उनकी टीम ने रिलीज कर दिया था जहां आईपीएल 2025 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को बड़ी ही उम्मीद के साथ अपनी टीम में शामिल किया लेकिन इस खिलाड़ी ने चोटिल होकर हर किसी को निराश कर दिया.

Read Also: CSK-SRH नहीं, IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचेंगी ये 4 टीमें, कोहली के जिगरी दोस्त ने की भविष्यवाणी