Team-India-Shock-Pant-2-Others-Injured

Team India : टीम इंडिया (Team India) की इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं, लार्ड्स टेस्ट में नीतिश कुमार रेड्डी के चोटिल होकर बाहर होने के बाद मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत भी चोट के कारण बाहर हो गए और अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि Team India के दो और सीनियर खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा है..

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन चोटिल होकर बाहर हुए पंत

Team India

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स की यॉर्कर को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में ऋषभ पंत का पैर फ्रैक्चर हो गया। यह चोट तब लगी जब वह 37 रन पर थे, जब क्रिस वोक्स की यॉर्कर उनके दाहिने पैर के अंगूठे में लगी, जिससे फ्रैक्चर होने की खबर है।

इस झटके के बावजूद, पंत ने दूसरे दिन अपनी पारी फिर से शुरू की और दर्द के बावजूद जोफ्रा आर्चर का शिकार होने से पहले एक शानदार अर्धशतक बनाया। चोट के कारण पंत अब सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें-ऋषभ पंत के बाद टीम इंडिया का स्पिनर भी चोटिल, ऊंगली में फ्रैक्चर के कारण पूरे दौरे से बाहर

Team India के दो और खिलाड़ी भी चोटिल!

रिपोर्ट्स के अनुसार पंत के बाद टीम इंडिया (Team India) के दो और खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और उनके भी बाहर होना का खतरा है। हम  जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह हैं।

इंग्लैंड की पारी का 22वां ओवर फेंकने के बाद मोहम्मद सिराज भी दूसरे सत्र में 99वें ओवर के बाद मैदान से बाहर चले गए। सिराज के चलने के अंदाज को देखकर उनके चोटिल होने के कयास लगाए जाने लगे हैं, हालांकि अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है।

बुमराह भी हुए चोटिल, होंगे बाहर?

वहीं, 91वें ओवर में नई गेंद लिए जाने के बाद, जसप्रीत बुमराह केवल एक ही ओवर फेंक पाए और 11 रन देकर मैदान से बाहर चले गए। बुमराह 98वें ओवर में मैदान पर लौटे, लेकिन सीढ़ियों से उतरते समय उनके बाएँ टखने में चोट लगने के कारण वे थोड़ा लड़खड़ा रहे थे।

जसप्रीत बुमराह को देखकर उस समय कमेंट्री कर रहे भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी बुमराह को चलते समय होने वाली परेशानी की ओर इशारा किया। हालांकि बाद में शास्त्री ने लाइव कमेंट्री में कहा कि बुमराह दूसरे सत्र के बाद गेंदबाजी करने के लिए वापस आ जाएंगे।

अब ये दोनों तेज गेंदबाज बाहर होंगे या नहीं इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और न ही इनके चोटों पर कोई आधिकारिक जवाब दिया गया है। ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के रीढ़ हैं और यदि ये बाहर हुए तो ये टीम इंडिया के लिए करारा झटका होगा।

यह भी पढ़ें-टेस्ट टीम को बेहतर बनाने के लिए इस खूंखार ऑलराउंडर की होगी वापसी, जिसने सालों से नहीं खेला रेड बॉल क्रिकेट

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...