Team India Should Not Tour Pakistan For Champions Trophy 2025, Pakistani Legend Gave A Big Statement

Champions Trophy 2025: आईसीसी का अगला टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है, जिसका आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में किया जाना है। इस बीच यह चर्चा चल रही है की रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी की नही। इसको लेकर अभी तक चर्चा हो रही है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है, उनके अनुसार भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ट्रैवल नहीं करना चाहिए।

पाकिस्तानी दिग्गज ने Champions Trophy 2025 पर कही बड़ी बात

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान अगले साल खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर बड़ी बात कही है। दरअसल अगले साल खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का पाकिस्तान का दौरा करेगी या नही इसको लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नही हो पाया है।

ऐसा कहा जा रहा है की बीसीसीआई सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर कराए जाने की मांग कर सकती है। इस बीच दानिश कनेरिया ने इस मुद्दे पर बड़ी बात कही है। उनके अनुसार भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान का दौरा नही करना चाहिए। उनके अनुसार खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे पहले है।

यह भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4,4… रणजी में आया सूर्यकुमार यादव का आया तूफान, 232 गेंदों में ताबड़तोड़ जड़ डाले इतने रन

इस तरह खेला जा सकता है चैंपियंस ट्रॉफी

Team India
Team India

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी अथवा नही यह मौजूदा समय में एक बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही है की एशिया कप 2023 की ही तरह इस टूर्नामेंट को भी हाइब्रिड मॉडल पर कराया जा सकता है। उस टूर्नामेंट में कुछ मुकाबले पाकिस्तान में खेले गए थे, जबकि टीम इंडिया के सभी मुकाबलों के साथ-साथ फाइनल समेत कुछ मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे।

अब यह कहा जा रहा है की अगर बीसीसीआई भारतीय टीम (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान भेजने से मना कर देती है तो इस स्थिति में आईसीसी टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने का फैसला ले सकती है।

यह भी पढ़ें : उर्वशी रौतेला के साथ करना चाहते हैं काम, एक्ट्रेस ने फैंस को दिया ये बड़ा ऑफर, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

"