Team-India-Star-Gets-A-Grade-In-Central-Contract

Team India : आईपीएल 2025 (IPL 2025) में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे टीम इंडिया (Team India) के एक क्रिकेटर ने सभी का ध्यान खींचा है। शुरुआती मुकाबलों में ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। लगातार बेहतरीन पारियां खेलने के बाद अब उनका नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A ग्रेड में शामिल किए जाने की चर्चा जोरों पर है। यह फैसला भारतीय क्रिकेट में उनके बढ़ते कद और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए लिया जा सकता है।

आईपीएल 2025 में दिखाया दमदार फॉर्म

Team India

जिस खिलाड़ी की बात हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि रहे टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)हैं, जिन्होंने आईपीएल के इस सीजन कमाल की बल्लेबाजी की है। श्रेयस अब तक दो अर्धशतक (97 और 52) लगा चुके हैं।

टीम इंडिया (Team India) के इस बल्लेबाज ने सिर्फ दो मैचों में ही 206 के स्ट्राइक रेट से 149 रन कूट डाले हैं और आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी इस फॉर्म ने न केवल उनकी टीम को मजबूती दी है, बल्कि चयनकर्ताओं को भी प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 के बीच सीजन LSG ने लिया बड़ा फैसला, अनफिट खिलाड़ी को टीम में वापिस बुलाया

BCCI दे सकता है बड़ा इनाम

Shreyas Iyer के इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सीधे A ग्रेड में शामिल किया जा सकता है। यह ग्रेड टीम इंडिया (Team India) के  सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को दिया जाता है।

बीसीसीआई (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में  A ग्रेड में वर्तमान में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

Team India के लिए लगातार प्रदर्शन का मिल सकता है इनाम

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया (Team India) के लिए कई अहम पारियां खेली हैं, लेकिन चोटों के कारण वह कुछ समय के लिए टीम से बाहर भी रहे। हालांकि, उन्होंने अपनी मेहनत और बेहतरीन प्रदर्शन से फिर से खुद को साबित किया है।

आईपीएल 2025 में उनकी फॉर्म इस बात का संकेत है कि वह टीम इंडिया (Team India) के भविष्य के बड़े सितारे बनने की ओर अग्रसर हैं। हालांकि A ग्रेड की लिस्ट में उनका नाम जोड़ने बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 के बीच दिग्गज खिलाड़ी के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठ गया पिता का साया