Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा झटका लगा है। मौजूदा दौरे में शानदार फॉर्म में चल रहे एक प्रमुख खिलाड़ी को तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लग गई है, और अब खबरें हैं कि वह अंतिम दो टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं। इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में अब तक चार शतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है, ऐसे में उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा।

Team India का स्टार खिलाड़ी अगले दो टेस्ट से होगा बाहर!

Team India

हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। पंत को यह चोट इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सत्र में लगी, जब वह 34वें ओवर में बुमराह की एक लेग साइड गेंद को रोकने की कोशिश कर रहे थे।

गेंद पंत के बाएं हाथ की उंगलियों पर जा लगी। पंत ने तुरंत दर्द से कराहते हुए फिजियो की मदद ली और उंगलियों पर भारी टेपिंग करवाई। हालांकि उन्होंने ओवर खत्म करने की कोशिश की, लेकिन असहज महसूस करते हुए मैदान छोड़ दिया और आगे के इलाज के लिए ड्रेसिंग रूम लौट गए।

यह भी पढ़ें-2027 तक तय हुई कप्तानी की तिकड़ी, भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए सामने आए ये बड़े नाम

इंग्लैंड में पंत ने ठोंके 4 शतक, बना चुके हैं कई रिकॉर्ड

ऋषभ पंत का इंग्लैंड में रिकॉर्ड किसी भी विदेशी विकेटकीपर के मुकाबले कहीं आगे है। वह इंग्लैंड में Team India के लिए 4 टेस्ट शतक लगा चुके हैं और टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी विकेटकीपर बन गए हैं, अब तक 387* रन।

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा  छक्के भी लगाए हैं (36*) और केएल राहुल के साथ मिलकर 3 शतकीय साझेदारियां की हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि उनका टीम से बाहर होना भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा।

पंत इस सीरीज में अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन कर न सिर्फ टीम को मजबूती दी, बल्कि मुश्किल हालात में मैच का रुख भी बदला। उनकी आक्रामक शैली की बल्लेबाजी ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सबसे घातक खिलाड़ी बना दिया है।

पंत की गैरमौजूदगी से टीम संयोजन पर असर

अगर ऋषभ पंत अगले दो टेस्ट से बाहर होते हैं, तो Team India को एक बड़ा संतुलन झेलना पड़ेगा। उनकी जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल या केएल राहुल को दी जा सकती है, लेकिन दोनों ही बल्लेबाजी में पंत जैसी आक्रामकता और निरंतरता नहीं दिखा पाए हैं।

साथ ही मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपस्थिति से रणनीति में बड़ा बदलाव करना पड़ेगा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए यह चुनौतीपूर्ण निर्णय होगा कि वह अनुभव को प्राथमिकता दे या युवा जोश को।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड सीरीज के बाद अब श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, शुभमन गिल की कप्तानी में इन 15 खिलाडियों को मिलेगा ODI टीम में मौका

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...