Team India Started Practice Before The Match Against South Africa Rinku Singh Hit Fours And Sixes

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका 10 दिसंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। दोनों के इरादे जीत के साथ श्रृंखला का आगाज करने के होंगे। बता दें कि सूर्यकुमार यादव के हाथों में टीम इंडिया (Team India) की कमान होगी। वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम के उपकप्तान की भूमिका में होंगे। बुधवार को भारतीय टीम डरबन पहुंची। वहीं एक दिन के आराम के बाद 9 दिसंबर को उन्होंने अपना अभ्यास शुरु किया। इस प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पहले टी20 से पहले Team India ने शुरु किया अभ्यास

Team India Practice Session
Team India Practice Session

भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में पांच टी20 मैचों की सीरीज में 4-1 से अपने नाम कर लिया। हालांकि उनके सामने अब साउथ अफ्रीका की चुनौती रहने वाली है। किसी भी खिलाड़ी के लिए विदेशी धरती पर अच्छा प्रदर्शन कर पाना आसान नहीं रहेगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीन टी20, तीन वनडे व दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहले टी20 मैच से पूर्व टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में भाग लिया। इस दौरान टीम के युवा धाकड़ क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) नेट्स में चौके-छक्कों का अभ्यास करते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में Virat Kohli को क्यों खेलना है जरूरी, इन तीन बड़ी वजह के कारण द्रविड़ को भी करना होगा विचार

सूर्यकुमार यादव के लिए आसान नहीं होगी चुनौती

Team India
Team India

डरबन में रविवार 10 दिसंबर को भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs AUS) पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक बार फिर टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। हालांकि उनके लिए यह श्रृंखला आसान नहीं रहने वाली है। साउथ अफ्रीका की कमान एडन मारक्रम के हाथों में रहने वाली है। हालांकि इस मैच के ऊपर बारिश का भी साया मंडरा रहा है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से डरबन में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि यह मुकाबला हो पाता है या नहीं।

 

कुलदीप यादव के लिए बजी खतरे की घंटी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से रिप्लेस करेगा अगरकर का चहेता खिलाड़ी