Team India: भारतीय टीम (Team India) को इसी साल जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज को लेकर माना जा रहा है मैनेजमेंट स्टार खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर उन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जो इस फॉर्मेट के खेलने लायक भी नहीं है। इसी कड़ी में आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने के लायक नहीं है लेकिन हेड कोच गौतम फिर भी इन खिलाड़ियों को मौका देंगे। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने के लायक नहीं ये 3 खिलाड़ी
1.विराट कोहली

टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म में है। कोहली टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके है। इसके बाद वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में वह सक्रिय है। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 130 टेस्ट मैच में 9230 रन बनाए हैं जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है। लेकिन पिछले चार-पांच सालों से इस फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन में काफी ज्यादा गिरावट आई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कोहली का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा हुआ इसके बाद उनके संन्यास की अटकलें भी तेज हो गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी टीम में उन्हें लगातार मौके मिलते नजर आ रहे हैं और कोच गंभीर को उन पर हर बार मेहरबान है। और इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें लेकर जाएंगे।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के संन्यास से चमकी इन 3 ओपनर की किस्मत, टैलेंट होने के बावजूद बैठे थे बेरोजगार
2.शुभमन गिल

भारतीय टीम (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म ने है। गिल इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी भी करते है लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में उनके आंकड़े बिल्कुल भी अच्छे नहीं है जिस कारण उन्हें टीम में होना तो नहीं चाहिए लेकिन कोच गौतम गंभीर के फेवरेट होने के कारण वह लगातार हर सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आते है। जिस कारण अन्य सलामी बल्लेबाज के लिए मौके नहीं बन पा रहे हैं। इंग्लैंड सीरीज में भी इनके शामिल होने की संभावना है।
3.मोहम्मद सिराज

इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है। आपको बता दें, सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे में काफी महंगे साबित हुए थे। जिसके बाद वह भारतीय टीम से बाहर भी हो गए थे। सिराज हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते माने जाते है। इसके अलावा सिराज आईपीएल 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि गंभीर उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम पर शामिल कर सकते है।
यह भी पढ़ें: KKR vs CSK Dream11 Prediction: सिर्फ 1% यूज़र्स ने चुने ये 11 खिलाड़ी, एक रात में बना देंगे करोड़पति