Team India: एशिया कप 2025 का रोमांच जारी है, जिसमें 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी बल्लेबाज़ी व गेंदबाज़ी से टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
इन खिलाड़ियों का फॉर्म देखकर फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें अगले मैच में भी मौका मिलेगा। लेकिन कोच गौतम गंभीर ने ओमान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम (Team India) कॉम्बिनेशन में बड़ा बदलाव करते हुए इन खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला लिया है। तो आइए जानते है कौन है ये 3 खिलाड़ी….
ओमन के खिलाफ टीम से बाहर होंगे ये 3 खिलाड़ी!

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने जबरदस्त आत्मविश्वास दिखाया था। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल की, जहां सूर्या, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
लेकिन इसके बावजूद ओमान के खिलाफ मुकाबले में कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए इन तीनों स्टार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच फैंस को मिली बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह अब नहीं खेलेंगे क्रिकेट!
इस वजह से बाहर होंगे खिलाड़ी
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओमान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया (Team India) की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। गिल को कप्तान बनाना मैनेजमेंट का यह इशारा है कि भविष्य में उन्हें लीडरशिप रोल के लिए तैयार किया जा रहा है।
वहीं, सूर्या, बुमराह और हार्दिक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देकर बेंच स्ट्रेंथ को परखने की कोशिश होगी। इस फैसले से फैंस भले ही निराश दिख रहे हों, लेकिन गंभीर का मानना है कि लंबे टूर्नामेंट में रोटेशन पॉलिसी बेहद ज़रूरी है।
मैनेजमेंट का क्या है कहना
पाकिस्तान के खिलाफ जिन खिलाड़ियों ने चमक दिखाई थी, उनका बाहर होना सवाल जरूर खड़े करता है। फैंस का कहना है कि ओमान जैसी टीम के खिलाफ भी भारत (Team India) को अपनी सबसे मजबूत टीम उतारनी चाहिए ताकि नेट रन रेट और आत्मविश्वास दोनों बनाए रखा जा सके। लेकिन मैनेजमेंट का तर्क है कि नए खिलाड़ियों को मौके दिए बिना भविष्य की तैयारी अधूरी रह जाएगी।
यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच की 5 लड़ाइयाँ, जिसमें आपस में भिड़ गए दोनों टीमों के खिलाड़ी