Team India : हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम में शानदार प्रदर्शन कर सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही। इस शृंखला में कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। इस दौरान अनुभवी बल्लेबाज करूण नायर (Karun Nair) से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन करने में पूरी तरह से असफल रहें। जिसके बाद से यह कहा जा रहा है की वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी शृंखला में उनकी जगह 29 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज को टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
करूण नायर होंगे टीम से बाहर

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बैटर करूण नायर (Karun Nair) इंग्लैंड के खिलाफ 8 पारियों में सिर्फ एक पारी में अर्धशतक लगा सके, जिसके बाद से उनको लेकर यह कहा जा रहा है की अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी शृंखला में उन्हे टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई शृंखला में 8 पारियों में 25.62 की औसत से सिर्फ 205 रन ही बना सके थे। उनकी जगह 29 वर्षीय युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकता है।
यह भी पढ़ें: CSK छोड़ने वाले हैं अश्विन? खुद स्पिनर ने बताई वायरल दावों की सच्चाई
लंबे समय से कर रहे है डेब्यू का इंतजार
जैसा की हमने आपको बताया की टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज करूण नायर (Karun Nair) आगामी शृंखला में टीम से बाहर किए जा सकते है। ऐसे में उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते है, आपको जानकारी के लिए बता दें धाकड़ बल्लेबाज लंबे समय से टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार कर रहे है।
स्टार बल्लेबाज को 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए बर्मिंघम में एकमात्र टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा बनाया गया था। जबकि उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी गई थी।
ऐसा रहा है प्रथम श्रेणी करियर
अगर हम भारतीय टीम (Team India) के युवा बैटर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के प्रथम श्रेणी करियर पर नजर डालें तो इनके आँकड़े शानदार रहे है, धाकड़ खिलाड़ी ने 103 मैचों की 177 पारियों में 48.70 की औसत से 7841 रन बनाएं है। इस दौरान इन्होंने 27 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं।