Team India : भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है, इस मैच में मेजबान इंग्लैंड बहुत मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहे है। इस मैच के समाप्त होने से पहले ही फैंस के बीच टीम इंडिया के एक धाकड़ खिलाड़ी को लेकर बड़ी तेजी से चर्चा कर रहे है, जो भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल है लेकिन उस क्रिकेटर को इस शृंखला में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं इससे पहले भी कई शृंखलाओं में वह टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। धाकड़ खिलाड़ी अभी भी अपने डेब्यू के इंतजार में है।
स्टार बल्लेबाज को नहीं मिला Team India में डेब्यू का मौका

इस समय भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के दल में स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) भी शामिल है। जो अभी तक अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे है ,इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उनके डेब्यू की उम्मीद की जा रही थी लेकिन उस दौरान उन्हे टीम में जगह नहीं मिली, वही इस शृंखला के पहले चार मैचों में उन्हे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया।
यह भी पढ़ें:स्कूल अब सजा नहीं, मज़ा है! जापान से प्रेरित चांदनी भाटी की नई सोच से बदलेगा भारत का एजुकेशन सिस्टम
बढ़ता जा रहा डेब्यू का इंतजार
टीम इंडिया (Team India) के ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने घरेलू क्रिकेट में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई थी, इनको बैकअप ओपनर के रूप में टीम इंडिया में जगह मिली थी,हालांकि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) दोनों सलामी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे है, इस कारण इन्हे मौका नहीं मिल पा रहा है। धाकड़ खिलाड़ी की मौजूदा उम्र 29 साल है, ऐसे प्रशंसकों का यह कहना है कि अगर भारतीय खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए खेलने के मौके नहीं मिलते है तो वह सन्यास की घोषणा कर सकता है।
इस तरह है प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो धाकड़ खिलाड़ी 103 मैचों की 177 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 48.70 की औसत से 7841 रन बनाएं है। इस दौरान स्टार बल्लेबाज ने 27 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी लगाई है, 233 रनों की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।