Team-India-This-Indian-Player-Likely-To-Announce-Retirement-After-Returning-From-England-Brought-Shame-To-The-Nation

Team India : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में भारतीय टीम (Team India) के एक स्टार खिलाड़ी से फैंस और टीम प्रबंधन को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। यह माना जा रहा था की रोहित शर्मा और विराट कोहली के सन्यास के बाद वह टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे। इंग्लैंड सीरीज में स्टार क्रिकेटर ने अपने खराब प्रदर्शन से सबको खूब निराश किया, जिसके बाद यह कहा जा रहा है की शृंखला समाप्त होने के बाद वह सन्यास की घोषणा कर सकते है।

इंग्लैंड सीरीज में फ्लॉप हुआ स्टार क्रिकेटर’

Team India
Team India

इन दिनों भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में स्टार बल्लेबाज करूण नायर (Karun Nair) का चयन हुआ था। वह 8 सालों के बाद इंडियन टेस्ट टीम में वापसी कर रहे थे, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले धाकड़ खिलाड़ी से यह उम्मीद की जा रही थी की वह इस शृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। इस सीरीज में 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 131 रन बना सके, इस दौरान उनका औसत 21.83 का रहा, जबकि उनका उच्चतम स्कोर 40 रन रहा।

कर सकते है सन्यास का ऐलान

पहले 3 टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण स्टार क्रिकेटर करूण नायर (Karun Nair) को चौथे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया, वहीं अगले मैच में उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है। वहीं यह संभावना व्यक्त की जा रही है की, भारतीय टीम की चयन समिति शायद ही उन्हे आगामी शृंखलाओं के लिए अपने प्लान में शामिल करें। ऐसे में यह कहा जा रहा है की वह सीरीज के समाप्ति के बाद सन्यास की घोषणा कर सकते है।

यह भी पढ़ें : 90 की 3 फिल्में, जिन्हें पचास बार देखने के बाद भी नहीं भरता है मन, आज भी है लोगों की फेवरेट

ऐसा रहा है टेस्ट करियर

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज करूण नायर (Karun Nair) ने 9 टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 13 पारियों में 42.08 की औसत से 505 रन बनाएं है। इस दौरान इनके बल्ले से एक बार 303 रनों की बड़ी पारी निकली है, इन्होंने ये ऐतिहासिक पारी 2016 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए घरेलू टेस्ट मैच में खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा सीरीज में इनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन इस बार ये असफल रहें।

करूण नायर से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...