भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज दौरे पर है. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज संपन्न हो चुकी है. अब टीम इंडिया (Team India) को 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की श्रृंखला खेली है. इस दौरे से लौटने के बाद भी खिलाड़ियों का शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है. एशिया कप, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अलावा बीसीसीआई ने 4 होम सीरीज का ऐलान कर दिया है. 5 महीने के अंदर टीम इंडिया (Team India) 1 या 2 नहीं बल्कि 4 देशों से अपनी सरजमीं पर भिड़ेगी. इसका शेड्यूल भी भारतीय बोर्ड ने ऑफिशियल तौर पर जारी कर दिया है. ऐसे में कब किसके खिलाफ भारत को लोहा लेना है आइये जानते हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सितंबर में होगी वनडे की जंग
सबसे पहले बात करते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया की, जिनके शेड्यूल का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है. इन दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहले एकदिवसीय सीरीज का आगाज 22 सितंबर से मोहाली में होगा. दूसरा मुकाबला दोनों टीमें इंदौर में 24 सितंबर और तीसरा आखिरी वनडे 27 सितंबर को राजकोट में संपन्न होगा. ये सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी जरूरी होगी. क्योंकि भारत में ही इस बार बड़े टूर्नामेंट कगा आयोजन होना है.
1st ODI: Sept 22, 1:30 PM IST, Mohali
2nd ODI: Sept 24, 1:30 PM IST, Indore
3rd ODI: Sept 27, 1:30 PM IST, Rajkot
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर-दिसंबर में होगी टी20 की जंग
वनडे सीरीज खत्म होते ही दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का आगाज दोनों टीमों के बीच नवंबर में शुरू होगा. यानी वर्ल्ड कप खत्म होते ही टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. पहला मैच 23 नवंबर को आंध्रपदेश के विजाग में खेला जाएगा. दूसरा मैच 26 नवंबर को त्रिवेंद्रम में तीसरा 28 को गुवाहाटी में चौथा 1 दिसंबर नागपुर और आखिरी 2 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
1st T20I: Nov 23, 7:00 PM IST, Vizag
2nd T20I: Nov 26, 7:00 PM IST UST, Trivandrum
3rd T20I: Nov 28, 7:00 PM IST, Guwahati
4th T20I: Dec 1, 7:00 PM IST, Nagpur
5th T20I: Dec 3, 7:00 PM IST, Hyderabad
भारत-अफगानिस्तान के बीच जनवरी में होगी टक्कर
जनवरी में अफगानिस्तान तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. इस श्रृंखला का आगाज मोहाली में होगा. पहला मैच टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान के बीच 11 जवनरी को मोहाली में दूसरा 14 जनवरी को इंदौर में और तीसरा यानी आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा.
1st T20I: Jan 11, Mohali
2nd T20I: Jan 14, Indore
3rd T20I: Jan 17, Bengaluru
जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया
बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ भी होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का ऐलान कर दिया है. जिसका आगाज 25 जवनरी से हैदराबाद में होगा. ये मुकाबला 25 से 29 के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच 2 से 6 फरवरी के बीच विजाग में होगा. तीसरा टेस्ट 15 से 19 के बीच राजकोट में होगा. चौथा टेस्ट 23 से 27 के बीच राचीं में पांचवा टेस्ट टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच 7 से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में संपन्न होगा.
1st Test: Jan 25-29, Hyderabad
2nd Test: Feb 2-6, Vizag
3rd Test: Feb 15-19, Rajkot
4th Test: Feb 23-27, Ranchi
5th Test: Mar 7-11, Dharamsala