3. यश ढुल
इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर भारतीय क्रिकेट का एक उभरता हुआ सितारा यश ढुल , जिन्होंने इस साल वेस्टइंडीज में खेले गए अंडर-19 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की कप्तानी की थी और खिताब भी अपने नाम किया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज यश ढुल (Yash Dhull) अपने बैटिंग स्टाइल, तकनीक और समझ बूझ से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।
बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में यश ढुल ने 110 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी 2022 में उन्होंने डेब्यू पर ही शतक जड़ दिया था। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह भविष्य में ये युवा बल्लेबाज ले सकता है।
"