Video: Ipl से पहले फैंस पर दिखाई दी धोनी की दीवानगी, चैन्नई एयरपोर्ट पर पहुंची टीम इंडिया, तो Csk के नारों से हुआ वेलकम
VIDEO: IPL से पहले फैंस पर दिखाई दी धोनी की दीवानगी, चैन्नई एयरपोर्ट पर पहुंची टीम इंडिया, तो CSK के नारों से हुआ वेलकम

Team India : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे श्रंखला का अंतिम मैच 22 मार्च 2023 को खेला जाना है। इस मैच का आयोजन तमिलनाडु की राजधानी चैन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। तीसरे मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर कल यानि 22 मार्च 2023 को 1:30 बजे से होने वाली है। वहीं इसके लिए टीम भी अब चैन्नई पहुँच चुकी है। लेकिन, जब भारतीय क्रिकेटर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे तब उनका स्वागत एक अलग ही अंदाज में हुआ और फैंस ने तब CSK के नारे भी लगाए। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

CSK के नारों से गूंज उठा एयरपोर्ट

Video: Ipl से पहले फैंस पर दिखाई दी धोनी की दीवानगी, चैन्नई एयरपोर्ट पर पहुंची टीम इंडिया, तो Csk के नारों से हुआ वेलकम
Video: Ipl से पहले फैंस पर दिखाई दी धोनी की दीवानगी, चैन्नई एयरपोर्ट पर पहुंची टीम इंडिया, तो Csk के नारों से हुआ वेलकम

आपको बताते चलें कि इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है। इस सीरीज में अभी तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं ऐसे में अंतिम मैच बहुत ही रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। अत: ये निर्णायक मैच होने वाला है। दोनों टीमें इस वक्त मैदान में पहुँच चुकी हैं।

दरअसल जब भारतीय टीम के तमाम क्रिकेटर्स चैन्नई के एयरपोर्ट पहुंचे तो वहाँ पर उपस्थित फैंस ने उनका स्वागत एक अलग ही अंदाज में किया। वहाँ खड़े फैंस ने भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत CSK, CSK-CSK के नारों से किया। इन नारों के बीच में से गुजरते खिलाड़ियों का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इंडिया के धुरंधर भी इनको इन्जॉय कर रहे हैं।

सीरीज में कौनसी टीम मारेगी बाजी

Video: Ipl से पहले फैंस पर दिखाई दी धोनी की दीवानगी, चैन्नई एयरपोर्ट पर पहुंची टीम इंडिया, तो Csk के नारों से हुआ वेलकम
Video: Ipl से पहले फैंस पर दिखाई दी धोनी की दीवानगी, चैन्नई एयरपोर्ट पर पहुंची टीम इंडिया, तो Csk के नारों से हुआ वेलकम

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की क्रिकेट टीमों के बीच अब तक कुल 145 ओडीआई मैच खेले गए हैं। इनमें से 54 मैचों में तो भारत को जीत मिली है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 81 मैच जीते हैं। इस बीच 10 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है। भारतीय सरजमीं पर इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 66 मैच अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। जिनमें से भारत ने कुल 30 जीते हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 31 मैच जीते हैं। इस दौरान भी 5 मैच बेनतीजा रहे हैं। यदि ये मैच भारत जीत लेता है तो वह ऑस्ट्रेलिया को भारत में 31 मैच हराने में कामयाब रहेगा।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- हार से टूटे कप्तान ने लिया बड़ा फैसला, सीरीज के बीच अचानक किया संन्यास का ऐलान

दिलशान-थरंगा की तूफानी पारी, वर्ल्ड जाएंट्स को 7 विकेट से हराकर अफरीदी की टीम ने जीता लीजेंड्स लीग का ख़िताब

"