Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीख काफी नजदीक आ गयी है। इसमें हिस्सा ले रही सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। भारत ने भी अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। टीम इंडिया को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है। इसी क्रम में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मेगा इवेंट के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जा सकता है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
ये खिलाड़ी होंगे बाहर
भारत ने पिछले लगभग 6 महीनों से कोई वनडे सीरीज नहीं खेली है। ऐसे में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति के लिए स्क्वाड का चयन करने के लिए केवल टी20 और टेस्ट का मापदंड है। यही वजह है कि कई धाकड़ खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है। इस सूची में ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है। दूसरी तरफ अनेक युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक भी सकती है।
इन युवाओं को मिलेगा मौका
टेस्ट और टी20 प्रारूप में अपनी जगह पक्की कर चुके युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिल सकती है। हालांकि, उनका प्लेइंग इलेवन में होना तय नहीं है। इसके अलावा विष्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह की भी टीम में जगह लगभग पक्की नजर आ रही है। साथ ही लम्बे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे मोहम्मद शमी और ईशान किशन की वापसी भी तय है। आइये चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड पर नजर डालते हैं –
Champions Trophy के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा