Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र की अंक तालिका में अपनी नंबर वन की कुर्सी बचाने में सफल रहा। बल्कि टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 70 से अधिक है और वे फाइनल खेलने के प्रबल दावेदार हैं। मगर इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ी गलती हो गई है, जिसके चलते भारतीय टीम का लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना का सपना चकनाचूर हो सकता है।
Rohit Sharma से हुई चूक

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानि शुक्रवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हुआ। सुबह इस मैच का टॉस बारिश के कारण 1 घंटा देरी से शुरू हुआ, जिसके चलते मैच भी एक घंटा देरी से 10:30 बजे से शुरू हुआ। मगर इसी दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बड़ी गलती हुई है और इसकी भरपाई उन्हें यह मैच गंवाकर करनी पड़ सकती है। आइये आपको बताते हैं कि हिटमैन ने क्या गलती की है।
यह भी पढ़ें: हो गया फाइनल, दिल्ली से खेलेंगे विराट कोहली, IPL 2025 से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका
प्लेइंग इलेवन में हुई गड़बड़

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय प्लेइंग इलेवन में को बदलाव नहीं किया है। वे 3 तेज गेंदबाजों और महज 2 स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरे हैं, जबकि कानपुर की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मदगार साबित होती है। इसे देखते हुए बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में स्पिनरों की संख्या बढ़ाई है। मगर रोहित ने ओवरकास्ट परीस्थितियों को देखते हुए 3 तेज गेंदबाजों खिलाने का निर्णय लिया।
भारत की हार हुई तय

कानपुर टेस्ट के पहले दिन मैदान के ऊपर बादल छाए रहे और बारिश के चलते दिन जल्दी खत्म करना पड़ा। मगर इसके बावजूद भारतीय तेज गेंदबाज अधिक सफल नहीं हुए। आकाशदीप ने जरूर 2 विकेट लिए, लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को पहले दिन खाली हाथ लौटना पड़ा। भारत के लिए दिन की तीसरी सफलता आर अश्विन ने हासिल की।
इतना ही नहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के केवल 2 स्पिनर खेलने के फैसले पर हैरानी जताई है। ऐसे में देखने होगा कि टीम मैनेजमेंट की इस गलती का भारत को कितना नुकसान होगा।