चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इन 3 खिलाड़ियों की हो जाएगी टीम इंडिया से विदाई, गंभीर चाहकर भी नहीं बचा पाएंगे करियर

Team India: भारतीय टीम को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025  में हिस्सा लेना है। जिसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। साथ ही इस मेगा इवेंट को लेकर हाइब्रिड मॉडल पर मोहर लगा दी गई है। जिसके चलते टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

इन सब के बीच खबर आ रही है कि इस टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के तीन बड़े खिलाड़ी एक साथ संन्यास की घोषणा कर सकते हैं और खुद हेड कोच गौतम गंभीर भी इन दिग्गजों का करियर नहीं बचा पाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन हैं वो तीन खिलाड़ी जो इस मेगा इवेंट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं –

इन 3 खिलाड़ी की होगी टीम Team India से विदाई

1. कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

टीम इंडिया (Team India) में चाइनामैन लेग स्पिनर के नाम से मशहूर कुलदीप यादव जल्द ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। और वह टी20आई और टेस्ट फॉर्मेट पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं। आपको बता दें, कुदीप यादव को लेकर माना जा रहा है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत के स्क्वाड में शामिल किए जा सकते हैं लेकिन कई दिग्गजों का मानना है कि यह उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।

30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी वनडे मैच 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। जबकि टेस्ट और टी20आई टीमों में भी इस खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं जिसके चलते माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी इस मेगा इवेंट के बाद इस फॉर्मेट को छोड़ सकता है। वहीं, कुलदीप अब तक भारत के लिए 106 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 172 विकेट है।

यह भी पढ़ें: नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, 1 सप्ताह का राजकीय शोक हुआ घोषित

2. रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेलने के लिए दुबई रवाना हो सकते हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। आपको बता दें, 36 वर्षीय ऑलराउंडर पहले ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेटे यानी टी20आई को अलविदा कह चुके है। अब माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वह वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकता है और अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगा सकते हैं। जड्डू भारतीय टीम के एक अभिन्य अंग रहे हैं लेकिन नीली जर्सी में यह उनका का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।

3.युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी नीली जर्सी में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। वह लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। कई बार तो उन्हें स्क्वाड में चुने जाने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिलता है। ऐसे में माना जा रहा है कि यूजी चहल भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं और अपना पूरा ध्यान टी20 फॉर्मेट में लगा सकते हैं। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने भारत के लिए आखिरी वनडे मुकाबला 24 जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जिसके बाद से वह इस फॉर्मेट में वापसी नहीं कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें:भारतीय क्रिकेटर और बॉलीवुड हसीना के बीच आई दूरियां, लेने वाले हैं तलाक, कभी कहलाता था परफेक्ट कपल