Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। जबकि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बाद भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते है। इसी के साथ कई सीनियर खिलाड़ियों के लिए ये आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है।
जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान!
रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है। आपको बता दें, कप्तानी के रेस में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे मजबूत दावेदार है। रोहित शर्मा ने हाल ही में बीसीसीआई के सामने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) तक भारतीय टीम की कप्तानी जारी रखने की मंशा जाहिर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित ने बीसीसीआई के सामने कप्तानी के लिए जसप्रीत बुमराह के नाम की सिफारिश की है। ऐसे में माना जा रहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बुमराह भारतीय टीम के नए कप्तान बन सकते है।
यह भी पढ़ें: खुद को जय शाह से भी बड़ा समझता है ये भारतीय खिलाड़ी, अकड़ में BCCI के आगे भी नहीं है झुकने को राजी
केएल राहुल समेत ये 5 खिलाड़ी होंगे टीम से परमानेंट बाहर
भारतीय टीम में मौजूदा समय में एक से बढ़ कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं। जो क्रिकेट की दुनिया में राज कर रहे है। लेकिन इन खिलाड़ियों की उम्र भी हो गई है। जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किए जााने की मांग उठने लगी है। इन खिलाड़ियों में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है।
ये पांचों ही खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी दौर में प्रवेश कर चुके हैं। रोहित- कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे है। शमी का शरीर उनका साथ नहीं दे रहा हैं। अब ऐसे में अगर ये सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है तो इनकी टीम से परमानेंट छुट्टी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: बुमराह नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का उपकप्तान होगा ये खिलाड़ी, खेल चुका है 47 मैच