Team India: टीम इंडिया पिछले काफी समय से केवल टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेल रही है। मगर अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नीली जर्सी वाली टीम को काफी सारे वनडे मुकाबले भी खेलने हैं। ऐसे में बीसीसीआई और चयनकर्ता मिलकर नए लीडरशिप ग्रुप को तैयार करना चाहेंगे। इसके तहत वनडे, टी20 और टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) को तीन नए उपकप्तान मिल सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को यह जिम्मेदारी मिल सकती है –
टी20 में यह खिलाड़ी बनेगा उपकप्तान
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपनी आखिरी अर्धशतकीय पारी पिछले साल अक्टूबर में खेली थी। इसके बाद से ही वे निरंतर फ्लॉप हो रहे हैं, जिसके चलते उनकी कप्तानी भी खतरे में पड़ गयी है। यही वजह है कि बीसीसीआई और चयनकर्ता नए कप्तान तो तैयार करना चाहता हैं और इसके लिये पहले उसे उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वर्तमान हालातों को देखते हुए अभिषेक शर्मा टीम इंडिया (Team India) की टी20 टीम के उपकप्तान बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: धोनी, गांगुली और विराट के बीच कौन है सर्वश्रेष्ठ कप्तान? ऋद्धिमान साहा ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब
ODI में यह खिलाड़ी बनेगा रोहित का डिप्टी
रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना वनडे करियर जारी रखेंगे या नहीं यह चर्चा का विषय है। मगर बीसीसीआई अपनी तैयारियां शुरू कर चुका है और उन्होंने शुभमन गिल को टीम (Team India) का नया उपकप्तान घोषित किया है। गिल ने एकदिवसीय क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, जिसके चलते उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मगर टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा कन्फूजन बना हुआ है।
टेस्ट प्रारूप के लिए है कश्मकश
वर्तमान टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने निरंतर खराब प्रदर्शन दिखाया है। यही वजह है कि अगली टेस्ट सीरीज तक उनका कप्तान बने रहना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। भारत को अगली रेड बॉल श्रृंखला जून में इंग्लैंड दौरे पर खेलनी है। अगर रोहित यहां कप्तान नहीं होते हैं, तो दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। वहीं, ऋषभ पंत उनके डिप्टी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने बताए दो अहम खिलाड़ी, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का होंगे हथियार