Team India Will Get A New Captain After The Champions Trophy
Champions Trophy

Team India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन दिखाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे थे। मगर बीसीसीआई और चयनसमिति ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उनपर भरोसा जताया और उन्हें ही टीम की कमान सौंपी है। हालांकि, इसी बीच खबर आ रही है कि इस आगामी मेगा इवेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) को नया कप्तान मिल सकता है। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं –

रोहित शर्मा छोड़ेंगे कप्तानी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा का बल्ला पिछले लम्बे समय से खामोश है। साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ घर वाइटवाश और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली हार के बाद उनकी कप्तानी पर भी सवाल खड़े होने लगे। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस ने रोहित की आलोचना की। माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होते ही हिटमैन कप्तानी छोड़ देंगे। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के पास चैंपियंस ट्रॉफी में खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा। अगर वे यहाँ असफल होते हैं, तो वे खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री! स्क्वाड का ऐलान होने के बाद अगरकर ने बदला फैसला

Team India को मिलेगा नया कप्तान

Team India
Team India

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया (Team India) को वनडे और टेस्ट प्रारूप में नए कप्तानों की तलाश करनी होगी। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही अधिक वनडे नहीं खेले हैं। मगर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्हें काफी मैच खेलने हैं। ऐसे में चयनकर्तओं के लिए नए कप्तान की पहचान करना काफी जटिल होने वाला है। हालांकि, वर्तमान हालातों को देखते हुए शुभमन गिल अगले कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं।

गिल संभालेंगे कमान

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान बनाया गया है। ऐसे में जाहिर है कि उन्हें नए कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है। गिल को अब कप्तानी का काफी अनुभव भी हो चुका है। उन्होंने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की अगुवाई की थी। भले ही वे अधिक सफल नहीं रहे, लेकिन उन्होंने अपनी लीडरशिप स्किल्स से सभी को प्रभावित किया।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई घोषित, एक साथ 10 ऑलराउंडर्स को मिला मौका!