Team India Will Get A New Odi Captain After Champions Trophy 2025
Team India

Team India: टीम इंडिया का प्रदर्शन पिछले लम्बे समय से लगातार खराब चल रहा है। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में रोहित एंड कंपनी हार रही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय खेमे में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा के स्थान पर एक पंजाबी खिलाड़ी को टीम (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं –

रोहित शर्मा से छीनी जाएगी कप्तानी

Rohit Sharma, Gautam Gambhir And Ajit Agarkar
Rohit Sharma, Gautam Gambhir And Ajit Agarkar

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने की मांग की जा रही है। मगर सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी में हिटमैन को आखिरी मौका देना चाहती है। अगर यहाँ भारत (Team India) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, तो रोहित को कप्तानी से हटा दिया जाएगा। उनके स्थान पर एक अन्य खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-XI हुई फिक्स, रोहित-गिल ओपनर, नंबर 3 – 4 – 5 पर मोर्चा संभालेंगे ये 3 खिलाड़ी

यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान

Team India
Team India

रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया (Team India) के वनडे और टेस्ट कप्तान अलग – अलग हो सकते हैं। रेड बॉल क्रिकेट में कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत हैं। वहीं, वनडे टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपे जाने की संभावना है।

गिल को वाइट बल्ले क्रिकेट में कप्तानी का काफी अनुभव हो चुका है। उन्होंने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की अगुवाई की थी। यहाँ भले ही वे टीम को प्लेऑफ तक नहीं पंहुचा सके, लेकिन उन्होंने अपने लीडरशिप से सभी का दिल जीत लिया था।

वर्तमान टीम के हैं उपकप्तान

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल इस समय वनडे प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय खेमे का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, गिल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो 47 वनडे में उन्होंने 58.20 की औसत से 2328 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का वो जांबाज बल्लेबाज जो चैंपियंस ट्रॉफी का था हकदार, लेकिन अगरकर-रोहित ने किया नजरअंदाज