Team India Will Get A New Test Captain After The Melbourne Test.
Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज फ़िलहाल 1 – 1 की बराबरी पर है। भारत ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में पहला टेस्ट 295 रन के अंतर से अपने नाम किया। मगर रोहित शर्मा की वापसी के साथ ही टीम इंडिया (Team India) को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हार और तीसरे टेस्ट में ड्रॉ झेलना पड़ा। ऐसे में अब श्रृंखला के अंतिम दो मैचों के लिए रोहित के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है –

जसप्रीत बुमराह को नहीं मिलेगी कमान

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्होंने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तानी भी की थी, जिसमें भारत को बड़ी जीत मिली। मगर टीम मैनेजमेंट जस्सी को दोबारा कप्तानी देने से बचाना चाहेगा। दरअसल, बुमराह इस समय शानदार फॉर्म में हैं।

वे लगातार विकेट निकलकर भारत को इस सीरीज में बनाए हुए हैं। ऐसे में अगर उनपर कप्तानी का बोझ पड़ेगा, तो उनकी फॉर्म प्रभावित हो सकती है।

यह भी पढ़ें:  जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया, इन 15 खिलाड़ियों के नामों की BCCI ने बनाई लिस्ट

यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान

Team India
Team India

मेलबर्न टेस्ट में रोहित शर्मा के स्थान पर धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी जा सकती है। उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। इसके अलावा उन्हें कप्तानी का भी काफी अनुभव है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट के अलावा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई की है। ऐसे में अगर उन्होंने मेलबर्न में अच्छा प्रदर्शन दिखाया, तो उन्हें टेस्ट प्रारूप का परमानेंट कप्तान भी बनाया जा सकता है।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Rishabh Pant
Rishabh Pant

27 साल के ऋषभ पंत ने अब तक खेले 41 टेस्ट मैचों की 71 पारियों में 42.25 की औसत से 2789 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक भी जड़े हैं। उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत विदेशी सरजमीं पर कई यादगार पारियां खेली हैं। इसके अलावा ऋषभ ने वनडे और टी20 प्रारूप में भी भारत (Team India) के लिए कई मुकाबले खेले हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार, अय्यर-अक्षर-राहुल की एंट्री, शमी का कटा पत्ता