Team India Will Get New Captains In T-20, Odi And Test, Command Will Be Handed Over To These 3 Veterans

Team India : ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम नए संकट में फंसती नजर आ रही है। टीम इंडिया (Team India) को नए कप्तान की जरूरत है, लेकिन उसके लिए सटीक विकल्प का अभाव है। 10 साल में पहली बार ऐसा हुआ है, जब क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को कप्तान चुनने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी। भारत (Team India) को अब अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। जिसमें रोहित का खेलना तय है या नहीं ये अभी तक कुछ फिक्स नहीं है।

ऐसे में अगर भारतीय बोर्ड नए कप्तान के साथ इस (Team India) सीरीज में उतरे तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। तो आइए बताते है कि अब तीन फॉर्मेट में कौन टीम की कमान संभाल सकता है।।

रोहित शर्मा

Team India

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहति शर्मा कि फॉर्म (Team India) काफी खराब रही है। इससे वह सवालों के घेरे में भी आ गए थे। वहीं अब जब रोहित शर्मा टी-20 से संन्यास ले चुके है तो सवाल है कि एकदिवसीय और टेस्ट में उन्हें कमान सम्भालनी है। लेकिन टेस्ट में मिली हार के बाद लग रहा है कि अब वह सिर्फ एकदिवसीय मैच के ही कप्तान बनकर रहने वाले है।

जसप्रीत बुमराह

Team India

भारत के सबसे महान गेंदबाजों में से एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले टेस्ट कप्तान बन सकते हैं। उन्होंने 2022 में इंग्लैंड में एक टेस्ट में भारत की कप्तानी की है और फिर 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का नेतृत्व किया है। इतना ही नहीं, इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान वे भारत (Team India) के उप-कप्तान थे। बुमराह के भारत के स्थायी टेस्ट कप्तान न होने का एकमात्र कारण उनका कार्यभार है। हालांकि, वे भारत के अगले टेस्ट कप्तान के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है।

सूर्यकुमार यादव

Team India

वहीं टी-20 कि बात करें (Team India) तो इसकी कमान रोहित के बाद हार्दिक ने संभाली थी। लेकिन टीम से बाहर होने के बाद इसकी कमान सूर्यकुमार यादव ने संभाली थी। जिसके चलते अब नाम साफ़ है की छोटे फॉर्मेट के लिए टीम सूर्यकुमार यादव का नाम ही सामने रख सकते है।

यह भी पढ़ें : नाना पाटेकर के साथ पराई महिला को देख मनीषा कोईराला ने खो दिया था आपा, हाथापाई तक आ गई थी नौबत