Team India Will Go To Pakistan To Play This Tournament After 59 Years

 Team India: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें खराब राजनितिक संबंधों के चलते एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखलाएं नहीं खेलती हैं। वहीं, एक दूसरे के देश जाना भी खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होता है। हाल ही में भारत में आयोजित हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी टीम को वीजा संबधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा।

हालांकि, इसी बीच खबर आ रही है टीम इंडिया लंम्बे अरसे के बाद पाकिस्तान जाने की योजना बना रही है। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से अनुमति मांगी है, जिसे मौखिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है, जबकि लिखित आज्ञा भी जल्द ही मिलने का अनुमान है।

पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया

Team India
Team India

आगामी डेविस कप मुकाबले के लिये टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी की मांग की है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने शनिवार को यह जानकारी दी। एआईटीए ने हाल ही में तीन और चार फरवरी को पाकिस्तान में होने वाले वर्ल्ड ग्रुप वन के प्लेआफ में हिस्सा लेने के लिए खेल मंत्रालय से सलाह मांगी थी।

एआईटीए महासचिव अनिल धूपर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “हमें अभी तक लिखित में मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन जल्दी ही मिल जाएगी। हमें बताया गया है कि यह द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं है और आईटीए (Intercollegiate Tennis Association) इसका आयोजन कर रहा है तो सरकार ऐसे टूर्नामेंटों में दखल नहीं देती है।”

उन्होंने आगे कहा, “इसकी प्रक्रिया है। खेल मंत्रालय ने विदेश और गृह मंत्रालय को अनुरोध भेज दिया है और उनकी राय के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। हमें जल्दी ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। हम मुकाबलों और यात्रा की तैयारी कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: इन 5 क्रिकेटरों के दोस्तों ने अपने ही दोस्त को दिया धोखा और लगाया करोड़ों का चुना

पाकिस्तान भी कर रहा है भारत के फैसले का इंतजार

Davis Cup
Davis Cup

पाकिस्तान टेनिस महासंघ ( पीटीएफ) ने शनिवार को कहा कि इस्लामाबाद में होने वाले डेविस कप मुकाबले में एआईटीए के खिलाड़ियों और अधिकारियों की भागीदारी को लेकर उसे अंतिम पुष्टि का इंतजार है।

पीटीएफ अध्यक्ष सलीम सैफुल्लाह ने अपने एक बयान में कहा, “एआईटीएफ ने हमें वीजा के लिये 11 अधिकारियों और सात खिलाड़ियों की सूची भेजी है। हमें उनके आने की अंतिम पुष्टि का इंतजार है।” सूची में एआईटीए अध्यक्ष अनिल जैन और सचिव अनिल धूपर के भी नाम हैं ।

गौरतलब है की भारतीय डेविस कप टीम आखिरी बार 1964 में पाकिस्तान गई थी, जब लाहौर में मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारत ने 4 – 0 से एक तरफा अंदाज में जीता था। भारत और पाकिस्तान का सामना 2019 में भी हुआ था, लेकिन वह मुकाबला कजाकिस्तान में खेला गया था।

यह भी पढ़ें: केएस भरत की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुई छुट्टी, इस धाकड़ विकेटकीपर को मिला मौका

"