Team India: भारत ने इंग्लैंड दौरे के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल की शुरुआत कर ली है। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट के नए दौर की शुरुआत हो चुकी है। बीसीसीआई ने टेस्ट टीम को लेकर स्पष्ट रुख अपना लिया है। बताया जा रहा है कि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने फैसला किया है कि अगले दो वर्षों तक एक स्थिर कोर ग्रुप के साथ ही आगे बढ़ा जाएगा। इसके लिए 15 खिलाड़ियों की सूची तय की है, वह भारतीय टेस्ट क्रिकेट का भविष्य तय करने वाले चेहरे होंगे।
शुभमन गिल होंगे कप्तान

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट टीम (Team India) कि कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है, जो भारत के अगले मजबूत लीडर के रूप में उभर रहे हैं। उनके साथ यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज भारत की बैटिंग लाइन-अप को मजबूती देंगे। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी पंत के अलावा युवा ध्रुव जुरेल निभाएंगे, जिन्होंने हाल ही में अपने डेब्यू से सबको प्रभावित किया है।
टीम इंडिया से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें
ऑलराउंडर विभाग भी मजबूत
ऑलराउंडर विभाग में भारत (Team India) के पास बेहतरीन विकल्प हैं। रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और नए चेहरे नितीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है, जो गेंद और बल्ले दोनों से संतुलन बनाए रख सकते हैं। वहीं गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप जैसे भरोसेमंद गेंदबाजों के हाथों होगी, जबकि स्पिन अटैक को कुलदीप यादव मजबूती देंगे।
इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका
इस 15 सदस्यीय टीम (Team India) का चयन भविष्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार चयनकर्ता अब बार-बार खिलाड़ियों को बदलने के बजाय इस कोर ग्रुप पर भरोसा जताकर उन्हें लगातार मौके देने के पक्ष में हैं। उम्मीद की जा रही है कि यही ग्रुप भारत को WTC 2027 के फाइनल तक ले जाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा और टेस्ट क्रिकेट में फिर से भारत को शिखर पर पहुंचाएगा।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय कोर टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने बनाई ऑल टाइम वर्ल्ड-11, इस पाक खिलाड़ी को दी जगह, लेकिन इंडियन दोस्त को कर दिया बाहर