Ind Vs Sa
IND vs SA

Team India: गुरुवार को टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से करारी शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब रोहित एंड कंपनी का सामना शनिवार को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद है कि नीली जर्सी वाली टीम इस आखिरी चुनौती को पार कर पिछले 11 वर्षों के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर देगी। हालांकि, ऐसा होना अब लगभग असंभव नजर आ रहा है, क्योंकि मैच शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया (Team India) को बड़ी पनौती लग गई है।

Team India नहीं जीतेगी ख़िताब

Team India
Team India

दरअसल, भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले खिताबी मुकाबलों के लिए अम्पायर्स के नाम सामने आ चुके हैं। इनमें से एक नाम ऐसा है, जिसे कोई भारतीय नहीं सुनना चाहेगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं रिचर्ड केटलब्रॉ की। वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीवी अम्पायर की भूमिका निभाएंगे।

गौरतलब है कि रिचर्ड केटलब्रॉ के साथ टीम इंडिया (Team India) के इतिहास कुछ अच्छा नहीं रहा है। पिछले 6 बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को नाकआउट स्टेज के उन मैचों से बाहर होना पड़ा है, जिनमें रिचर्ड केटलब्रॉ अम्पायरिंग कर हों।

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई से पंगा लेना इन 2 खिलाड़ियों को पड़ा महंगा, जिम्बाब्वे के खिलाफ भी नहीं मिला मौका

रिचर्ड केटलब्रॉ हैं Team India का बैड लक

Richard Kettleborough, Team India
Richard Kettleborough

अगर आप भारतीय क्रिकेट इतिहास के पिछले 10 वर्षों पर नजर डालेंगे, तो नजर आएगा कि रिचर्ड केटलब्रॉ ने आईसीसी नाकआउट में भारत के जितने मैचों में अम्पायरिंग की है। उन सभी में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा है। इस दुर्भाग्यपूर्ण सूची को आप नीचे देख सकते हैं –

टी20 वर्ल्ड कप 2014 फाइनल – श्रीलंका के खिलाफ हार
वनडे वर्ल्ड कप 2015 सेमीफाइनल – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार
टी20 वर्ल्ड कप 2016 सेमीफाइनल – वेस्टइंडीज के खिलाफ हार
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल – पाकिस्तान के खिलाफ हार
वनडे वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल – न्यूजीलैंड के खिलाफ हार
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 – न्यूजीलैंड के खिलाफ हार
वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार

बारिश डालेगी अड़ंगा

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल शनिवार को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे से, जबकि भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।

इस मुकाबले में बारिश होने की संभावना है। आईसीसी ने फाइनल के लिए 30 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा है, लेकिन इस दिन भी वर्षा की चेतावनी दी गई है। अगर मुकाबला दोनों दिन पूरा न हो सका, तो भारत और दक्षिण अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : ‘इनके लिए ख़िताब जीत जाओ….’ वीरेंद्र सहवाग ने इस खास शख्स के लिए लगाई टीम इंडिया से जीत की गुहार

"