Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक के चरम पर है। 3 मुकाबले संम्पन्न होने के बाद श्रृंखला 1 – 1 की बराबरी पर है। इस टेस्ट सीरीज में भारत (Team India) के लिए नितीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है, तो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं।
इसी बीच दोनों देशों की वनडे श्रृंखला की चर्चा भी शुरू हो गई है, जो इस टेस्ट सीरीज के बाद खेली जाएगी।
खेले जाएंगे 2 वनडे मुकाबले
ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बाद भारत को कंगारुओं की सरजमीं पर 3 मैचों की वनडे और 5 टी20 मुकाबलों की श्रृंखला भी खेलनी है। हालांकि, यह मैच अगले साल अक्टूबर – नवंबर में खेले जाएंगे। इस दौरे में भले ही अभी काफी समय शेष है, लेकिन कुछ भारतीय स्क्वाड (Team India) में कुछ खिलाड़ियों के नाम पक्के हैं। आइये आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया कैसी होगी –
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने बचाई भारत की लाज, गिरते पड़ते टीम इंडिया ने बराबरी पर खत्म किया गाबा टेस्ट
रोहित – विराट होंगे बाहर
टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा एवं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को दोनों दिग्गजों का आखिरी वनडे टूर्नामेंट माना जा रहा है। खबर है कि वे इसके बाद ओडीआई क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में आपको इस श्रृंखला के दौरान कई युवा खिलाड़ी भी नजर आएंगे।
यह खिलाड़ी संभालेगा कमान
रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की वनडे स्क्वाड का जिम्मा केएल राहुल को सौंपा जा सकता है। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं। इसके अलावा रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, शिवम दुबे और मयंक यादव जैसे नए खिलाड़ियों को भी कंगारुओं के खिलाफ धमाल मचाने का मौका मिल सकता है। आइये भारत (Team India) की संभावित वनडे स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं।
भारत की संभावित ODI स्क्वाड –
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मयंक यादव और अर्शदीप सिंह।