Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे में मिली हार के साथ ही भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया है। ऐसे में अब भारत अगली बार फाइनल में पहुंच कर वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोशिश करेगा। टीम इंडिया का नया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र जून में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होगा। जिसके तहत भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ऐसे में ये टीम इंडिया (Team India) का टेस्ट प्रारूप के लिए पहला विदेशी दौरा होगा। इसके लिए 17 सदस्यीय टीम कैसी होने वाली है, आइए जानते हैं-
इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान होंगे रोहित शर्मा
![इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, रोहित होंगे कप्तान, 17 सदस्यीय स्क्वाड में 3 विकेटकीपर्स होंगे शामिल 2 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/01/4_20250114_125857_0003.jpg)
ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा था कि टीम में कप्तानी को लेकर फेरबदल हो सकता हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर आ सकती थी। लेकिन अब इसकी संभावना कम है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि उनकी फिटनेस के कारण चयनकर्ता अभी उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं दे रहे हैं। यही वजह है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान बने रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फाइनल हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, संजू-नितीश को मिला मौका, शमी को भी मिली जगह
Team India में शामिल होंगे 3 विकेटकीपर
![इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, रोहित होंगे कप्तान, 17 सदस्यीय स्क्वाड में 3 विकेटकीपर्स होंगे शामिल 3 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/01/2_20250114_125857_0001.jpg)
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड में 3 विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दे सकती है उनमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, और ईशान किशन का नाम शामिल है। पंत- राहुल पहले से ही टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसके अलावा ईशान किशनभी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है। ये तीनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज बल्ले के साथ साथ स्टंप के पीछे से भी खेल बदलने का दम रखते है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में संभावित स्क्वाड
![इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, रोहित होंगे कप्तान, 17 सदस्यीय स्क्वाड में 3 विकेटकीपर्स होंगे शामिल 4 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/01/1_20250114_125856_0000.jpg)
यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, तनुष कोटियन, ईशान किशन, सरफराज खान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, मयंक यादव और मोहम्मद सिराज।