Team India Will Play Test Series With England After Champions Trophy
Team India

Team India: टीम इंडिया को अपनी अगली द्विपक्षीय सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। दोनों देशों के बीच भारतीय सरजमीं पर 5 मैचों की टी20 सीरीज और फिर 3 मुकाबलों की वनडे श्रंखला खेली जाएगी। इसके बाद बहुप्रतीक्षित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है। मगर इस लम्बे वाइट बाल सीजन के बाद रोहित एंड कम्पनी को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड दौरे पर जाना है। इस श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड का चयन काफी सोच समझ कर किया जाएगा।

सोच समझकर चुनी जाएगी टीम

Rohit Sharma And Ajit Agarkar
Rohit Sharma And Ajit Agarkar

टीम इंडिया (Team India) को अपनी पिछली दोनों टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके चलते वे डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी जगह बनाने में सफल नहीं हो सके। हालाँकि, इंग्लैंड दौरे के साथ ही नए चक्र की शुरुआत होगी और बीसीसीआई चाहेगी कि इस नयी साईकिल की शुरुआत जीत के साथ की जाएगी। यही वजह है कि चयनकर्ताओं के ऊपर बेस्ट खिलाड़ियों को चुनने का दबाव होगा। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा भी खुद पर लगे दाग को साफ़ करने के लिए यह श्रृंखला हर हाल में जीतना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई घोषित, एक साथ 10 ऑलराउंडर्स को मिला मौका!

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India
Team India

इंग्लैंड की सीम होती पिचों पर अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज काफी कारगर साबित हो सकते हैं। हाल ही में अर्शदीप ने इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनकी स्क्वाड में जगह पक्की मणि जा रही है। इसके अलावा ईशान किशन को भी उनके लगातार अच्छे खेल का इनाम दिए जाने की संभावना है। इसके अलावा मोहम्मद शमी की भी गेंदबाजी आक्रमण में वापसी तय मानी जा रही है। आइये इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित पूरी स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री! स्क्वाड का ऐलान होने के बाद अगरकर ने बदला फैसला