टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर अभियान की विजयी शुरुआत की है। अब रोहित एंड कंपनी का अगला मुकाबला बुधवार को अफगानिस्तान से होना है। पहले मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) के न होने से टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन काफी लचर नजर आया, लेकिन अब अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में नीली जर्सी वाली टीम के प्लेइंग इलेवन में काफी सारे बदलाव नजर आ सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि क्या हो सकती है इन बदलावों की वजह।
Team India की प्लेइंग XI हो सकते हैं बदलाव
बुधवार को होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) ने 10 अक्टूबर को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। हालांकि, इस दौरान सभी खिलाड़ी नजर नहीं आए। यह अगले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव की ओर इशारा कर रहा है।
विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और कुलदीप यादव जैसे बड़े खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। यह वैकल्पिक नेट सेशन था, ऐसे में सभी का आना जरुरी नहीं था, लेकिन टूर्नामेंट और मैच की अहमियत को देखते हुए कोई भी खिलाड़ी अभ्यास सत्र से जानबुझ कर दूर नहीं रह सकता।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में खाता खोला, कमजोर टीम के खिलाफ धावा बोला, बांग्लादेश को 137 रनों से बुरी तरह रौंदा
इन खिलाड़ियों ने नेट में जमकर बहाया पसीना
कुछ बड़े खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी के बावजूद टीम इंडिया (Team India) का यह अभ्यास सत्र काफी इंटेंस नजर आया। कप्तान रोहित शर्मा समेत बाकी खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान के लिए मुकाबले से पहले जमकर नेट्स पर पसीना बहाया।
ईशान किशन सबसे ज्यादा मेहनत करते नजर आए। उन्होंने एक घंटे से ज्यादा समय तक नेट पर बल्लेबाजी की। दरअसल, शुभमन गिल का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना लगभग नामुमकिन है। ऐसे में ईशान को ही रोहित के साथ पारी की शुरुआत करनी होगी। मगर ईशान पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली ही गेंद पर ही आउट हो गए थे, इसलिए अफगानिस्तान के खिलाफ उन पर काफी दबाव है।
रोहित शर्मा ने बढ़ाई टीम मैनेजमेंट की धड़कनें
ईशान किशन के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर ने भी जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। रोहित और ईशान ने कुछ देर के लिए साथ में बैटिंग की भी प्रैक्टिस की। इस दौरान एक गेंद रोहित की जांघ में जाकर लगी, जिससे टीम मैनेजमेंट की धड़कनें अवश्य बढ़ी होंगी। मगर रोहित ने बल्लेबाजी करना जारी रखा।
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाजों ने भी इस अभ्यास सत्र से छुट्टी ली हुई थी। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी प्रैक्टिस के लिए नहीं आए। हालांकि, शार्दुल ठाकुर जरूर नेट्स में दिखाई दिए। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का अभ्यास किया।
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने रातोंरात खोज निकाला शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा अब चौके-छक्कों की बारिश