Team India: भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग पिछले एक दशक से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली गई है। इसकी वजह है पाकिस्तान की तरफ से भारत में किए जाने वाले आतंकवादी हमले हैं। हालांकि, अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाने वाली है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) क्वालीफाई कर चुकी है।
ऐसे में देखना दिलचप्स होगा कि क्या नीली जर्सी वाली टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं। मगर इसी बीच टीम इंडिया 60 साल के बाद पाकिस्तान दौरे पर जा चुकी है, जहां उन्हें 5 अहम मुकाबले खेलने हैं।
60 साल के बाद पाकिस्तान दौरे पर भारतीय टीम
टीम इंडिया (Team India) 60 वर्षों के बाद डेविस कप में हिस्सा लेने पाकिस्तान गई है। आपको बता दें कि यह क्रिकेट नहीं बल्कि एक टेनिस टूर्नामेंट है। भारत सरकार ने हाल ही में अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की मांग पर डेविस कप वाली भारतीय टेनिस टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी दी थी।
वहीं, पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ियों को राष्ट्रपति जैसी सुरक्षा प्रदान की जा रही है। खिलाड़ियों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए एक खास सुरक्षा योजना लागु की गई है, जिसके तहत एक बम निरोधक दस्ता हर सुबह इस्लामाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की जांच करेगा और स्टेडियम से होटल तक सफर के दौरान भारतीय टीम दो एस्कॉर्ट वाहन की निगरानी में रहेगी।
यह भी पढ़ें: धोनी के बेस्ट फ्रेंड की चमकी किस्मत, जय शाह की जगह बनेगा BCCI का नया सचिव
कुछ ऐसा है कार्यक्रम
भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 5 मैच खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले इस्लामाबाद के ग्रास कोट में आयोजित होंगे। हालांकि, सुरक्षा को देखते हुए अधिकतम 500 फैंस को ही स्टेडियम में आने की अनुमति होगी। इन पांच मुकाबलों में तीन सिंगल्स और दो डबल्स मुकाबले शामिल है। वहीं, ये मैच तीन और चार फरवरी को खेले जाएंगे।
भारत में आप पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप के मुकाबलों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे, जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी। वहीं, इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान गई भारतीय टीम निम्नलिखित है –
रोहित राजपाल (कप्तान), युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन, एन श्रीराम बालाजी, साकेत माइनेनी, निकी कालियांदा पूनाचा, दिग्विजय एसडी प्रज्वल देव (रिजर्व)।