Team India Win : कंगारुओं को परास्त करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शनदार अंदाज में मनाया जश्न, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ∼
Team India Win : क्रिकेट जगत में एशेज के बाद अगर कोई सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी सीरीज मानी जाती है तो वो भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs aus) के बीच खेला जाने वाला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी। इस साल के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर एक बार फिर टीम इंडिया ने दादागिरी वाले अंदाज में कब्जा जमाया है। इस पूरी (Ind vs aus) श्रंखला में भारतीय टीम का समपूर्ण दबदबा रहा।
अहमदाबाद में चल रहा अंतिम टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद चार (Ind vs aus) टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने कंगारुओं को 2-1 से रौंद डाला। टीम इंडिया ने इस खास जीत का जश्न भी काफी खास अंदाज में मनाया और अब सोशल मीडिया पर भारतीय टीम का सेलिब्रेशन वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है।
शानदार अंदाज में मनाया टीम इंडिया ने जश्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेला जा रहा अंतिम टेस्ट ड्रॉ पर छूटा। आखिरी सत्र के खेल में दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति से अंपायर ने (Ind vs aus) मैच को ड्रॉ घोषित किया। इसी के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज को 2-1 से जीत लिया। जीत के बाद टीम इंडिया ने इसका जमकर जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुका है और लाखों लोगों द्वारा देखा जा रहा है।
इस वीडियो में टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी कलेक्ट करने के लिए जा रहे हैं। उन्हें इस ट्रॉफी को थमाया स्वयं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जिनके नाम पर यह सीरीज खेली जाती है सुनिल गावस्कर और बीसीसीआई के चीफ सेक्रेटरी जय शाह ने। उनसे ट्रॉफी लेकर रोहित वहां मौजूद अपने सभी साथी खिलाड़ियों के समीप गए और केएस भरत जिन्होंने इस सीरीज में अपना पर्दापण किया उनके हाथ में पकड़ाई। इसके बाद तमाम खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ जीत का जश्न मनाया।
यह भी पढ़ें: WTC 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया WTC के फाइनल में होंगे आमने सामने, जानिए कब और कहां होगा ये महामुकाबला
कंगारुओं के विरुद्ध लगातार चौथी सीरीज जीत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जब शुरु हुआ था,तब टीम इंडिया का लक्ष्य न सिर्फ कंगारुओं को अपनी घरेलू सरजमीं पर धूल चटाना था बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना भी था। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने दोनों कारनामा कर के दिखाया।
लगातार दूसरी बार WTC के पहुंचने के साथ कंगारुओं को 2-1 से धूल चटाकर (Ind vs aus) सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस सीरीज जीत के साथ भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी (Ind vs aus) टेस्ट श्रंखला पर कब्जा हो गया। इसमें भारतीय टीम दो घरेलू सरजमीं पर वहीं दो बार ऑस्ट्रेलिया के घर में जाकर सीरीज जीतने में कामयाब रही।